लॉकडाउन की जकड़ से टूटा कोरोना : राजस्थान में मिले 7680 पॉजिटिव और ठीक हुए 16705 मरीज
24 घंटे में 127 लोगों की हुई कोरोना से मौत
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होती जा रही है। नए मरीजों की संख्या में कमी से राहत की उम्मीद जगी है। गुरुवार को प्रदेश में 7680 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 16705 लोग रिकवर हुए हैं। 24 घंटों में 41724 लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें सिर्फ 7 हजार पॉजिटिव केस मिले हैं। लेकिन, इन सबके बीच मौत का आंकड़ा अब भी डराने वाला है। आज 127 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, राज्य के 10 जिले ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही है।
Read More : रेमडेसिवीर चोरी कांड : अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के खिलाफ गैर इरादतन ‘हत्या’ का मुकदमा दर्ज
जयपुर 1500 से ऊपर बाकी सभी जिले 650 से नीचे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार राजधानी को छोड़कर सभी 32 जिलों में संक्रमण दर तेजी से घटी है। यानी, पूरे राज्य में जयपुर ही एक ऐसा जिला है जहां नए पॉजिटिव केसों की संख्या 1517 है। जबकि, शेष सभी जिलों में यह आंकड़ा 650 से नीचे हैं। इनमें जोधपुर में 601, बीकानेर में 453, कोटा में 427, सीकर में 427, उदयपुर में 401, श्रीगंगानगर में 302, अलवर में 301, बाड़मेर में 301, जैसलमेर में 274, हनुमानगढ़ में 250, झुंझुनूं में 202, भरतपुर में 194, चूरू में 178, झालावाड़ में 176, पाली में 172, दौसा में 167, चित्तौडगढ़़ में 156, राजसमंद में 145, अजमेर में 134, डूंगरपुर में 126, नागौर में 101, भीलवाड़ा में 104, प्रतापगढ़ में 82, बांसवाडा़ में 76, सिरोही में 71, बूंदी में 68, बारां में 67, सवाईमाधोपुर में 60, टोंक में 52, करौली में 49, धौलपुर में 23, जालौर में 13 नए मरीज मिले हैं।
Read More : राजस्थान : थाने में जमकर चले चाकू, सीआई का बहा खून, बाप-बेटे गंभीर घायल
कहां कितनी मौतें
जयपुर में सर्वाधिक 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, जोधपुर में 10, बीकानेर में 9, उदयपुर में 9, झालावाड़ में 7, हनुमानगढ़ में 6, अलवर में 6, पाली में 6, डूंगरपुर में 4, सीकर में 4, श्रीगंगानगर में 4, अजमेर में 4, झुंझुनूं में 3, कोटा में 3, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 3, बूंदी में 3, चित्तौडगढ़़ में 3, चूरू में 3, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 2, सवाईमाधोपुर में 2, बांसवाड़ा में 2, धौलपुर में 2, नागौर में 2, दौसा में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।