राजस्थान में कोरोना का तांडव जारी, 154 लोगों की मौत, 16,974 नए पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमण दर की रफ्तार जहां तेजी से बढ़ रही है वहीं, मौतों का आंकड़ा भी तेजी से भयावह होता जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में 154 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 16,974 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा सैंपल की जांच के मामले में आज नया रिकॉर्ड बना है। आज एक दिन में रिकॉर्ड 99,418 सैंपल जांच की गई है। जबकि 27 अप्रले को रिकॉर्ड 89,693 सैंपल की जांच 24 घंटे में की गई थी।
Read More : जज्बा : ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते फिर भी जिंदगी बचाने कई किमी पैदल चला ये अधिकारी
रिकवरी दर बढ़ी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को रिकवरी मरीजों की संख्या में भी सोमवार की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। आज राज्य में 14,146 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है। राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1.97 लाख के पार पहुंच गए।
कोटा में 618 नए पॉजिटिव मरीज मिले
कोटा में मंगलवार को 618 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिले में 4662 सैंपल टेस्ट किए गए थे, इनमें से यह 618 रोगी पॉजिटिव मिले। जबकि, 4 लोगों की मौत हो गई।
Read More : कोरोना काल में अस्पताल से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक फुल, जब्त वाहनों को छुड़ाने लग रही भीड़
कहां कितने पॉजिटिव मिले
जयपुर में मंगलवार को सर्वाधिक 3 हजार 110 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 1867, उदयपुर में 822, डूंगरपुर में 294, चितौडगढ़़ में 736, अलवर में 949, अजमेर में 510, भीलवाड़ा में 505, बीकानेर में 410, राजसमंद में 410, सवाईमाधोपुर में 294, सीकर में 528, नागौर में 189, सिरोही में 210, टोंक में 189, दौसा में 353, हनुमानगढ़ में 179, बाड़मेर में 289, बांसवाड़ा में 121, झालावाड़ में 516, बूंदी में 148 व बारां में 784, पाली में 814, धौलपुर में 267, प्रतापगढ़ 267 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
Read More : महामारी की चीख-पुकार के बीच दुनिया के मशहूर अस्पताल में ताले क्यों?