राजस्थान में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

900 का इंजेक्शन 15 हजार में बेच रहे थे, पुलिस ने दबोची गैंग

जयपुर. कोरोना कहर के बीच राजस्थान में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। बाजार में इस इंजेक्शन की किल्लत से मुनाफाखोर चांदी कूट रहे हैं। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मुनाफाखोर 899 रुपए के रेमडेसिवीर इंजेक्शन को बजार में 15000 में बेच रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) हरकत में आई और आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहरभर में 48 जगहों पर ग्राहक बनकर छापेमारी कर गैंग दबोची। पुलिस ने गैंग में शामिल एक मेडिकल स्टोर संचालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाला रेमडेसिवीर इंजेक्शन को 15 हजार रुपए में बेचा जा रहा था। बढ़ती मांग को देखते हुए गैंग के दो सदस्य विक्रम गुर्जर व शंकर माली ने गुडग़ांव से 725 रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए थे। फिलहाल पुलिस 4 इंजेक्शन ही बरामद कर सकी है। शेष रहे इंजेक्शनों की बरामदगी के प्रयास कर रहे हैं।

Read More : RTU ने दांव पर लगाया छात्रों का भविष्य, 1.27 लाख कॉपियों की जांच में निकली बड़ी गड़बड़ियां

इन्हें किया गिरफ्तार
रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जयपुर निवासी हैं। इनमें जयप्रकाश वर्मा, दलवीर सिंह, विकास मित्तल, बसंत कुमार जांगिड़, विक्रम गुर्जर, शंकर माली शामिल हैं।

Read More : डबल डोज के बाद भी कोरोना डे केयर सेंटर प्रभारी पॉजिटिव, कुंभ से लौटे दम्पति का 72 घंटे में टूटा दम

ऐसे हत्थे चढ़ी गैंग
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और शहर में 48 जगहों पर सादे कपड़ों में छापेमारी की। एक टीम मुरलीपुरा इलाके में समर्थ मेडिकल स्टोर पर पहुंची। वहां रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जरूरत बताई तो मेडिकल स्टोर संचालक जयप्रकाश वर्मा ने एक इंजेक्शन के 15 हजार रुपए मांगे। इसके बाद दलवीर सिंह नामक युवक ने मेडिकल स्टोर मालिक जयप्रकाश वर्मा को 2 इंजेक्शन लाकर दिए। इस पर पुलिस ने जयप्रकाश और दलवीर सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दलवीर ने यह इंजेक्शन विकास मित्तल नामक युवक से लाना बताया। इस पर पुलिस ने विकास मित्तल को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विकास ने बसंत जांगिड़ से इंजेक्शन खरीदना बताया। तब उसे भी अरेस्ट किया गया। इसके बाद बसंत ने दोनों इंजेक्शन विक्रम गुर्जर व शंकर माली से लेना बताया है।

Read More : 21 अप्रैलः हिंदुस्तान में आज ही के दिन पड़ी थी मुगल साम्राज्य की नींव

गुडग़ांव से लाए थे 725 इंजेक्शन
एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि गुडग़ांव से विक्रम गुर्जर व शंकर माली से 725 रेमडेसिवीर इंजेक्शन खरीद कर लाए थे। जयपुर में ऊंची कीमतों पर इंजेक्शन बेच रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!