राजस्थान : सरकार की सख्ती के बाद ठिठका कोरोना, मौत अब भी बेलगाम
जयपुर. कोरोना का कहर लगातार जारी है। संक्रमण दर भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हालांकि सरकार की सख्ती के बाद कोरोना की गति थोड़ी थमी है। लेकिन, मौत अब भी बेलगाम बनी हुई है। शनिवार को प्रदेश में 24 घंटे में ही 74 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जबकि, 15355 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 3260 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। वहीं, कोटा की बात की जाए तो 6 दिन बाद आज संक्रमितों का आंकड़ा हजार से कम हुआ है। शिक्षा नगरी में 962 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जबकि, 8 मरीजों की मौत हो गई।
Read More : आरोप : कोटा के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 2 मरीजों की मौत, जमकर मचा बवाल
इन जिलों के यह हैं हालात
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में शनिवार को सर्वाधिक 3260 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 2015, उदयपुर में 1095, कोटा में 962, डूंगरपुर में 254, धौलपुर में 441, चितौडगढ़़ में 298, अलवर में 891, अजमेर में 640, भीलवाड़ा में 605, बीकानेर में 669, राजसमंद में 278, सवाईमाधोपुर में 101, सीकर में 540, नागौर में 121, सिरोही में 310, टोंक में 123, दौसा में 261, हनुमानगढ़ में 308, बाड़मेर में 409, बांसवाड़ा में 237, झालावाड़ में 109, बूंदी में 105 व बारां में 95, पाली में 145 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
Read More : मोदी सरकार का बड़ा फैसला : घटा दिए इनके दाम, जनता को मिली बड़ी राहत
कहां कितनी मौतें
कोरोना से अजमेर में 2, अलवर में 2, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, चित्तौडगढ़़ में 1, चूरू में 1, दौसा में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 9, जालौर में 1, झालावाड़ में 3, जोधपुर में 11, करौली में 3, कोटा में 8, नागौर में 1, पाली में 9, राजसमंद में 1, सीकर में 5 व उदयपुर में 6 रोगियों की मौत हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 3527 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 27 हजार 616 हो गई है।
Read More : कोटा में फिर चाकूबाजी : दोस्त को बचाने गया युवक के पेट में उतार दिया खंजर