दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले महशूर कव्वाल फरीद साबरी अब नहीं रहे

एक मुलाकात जरूरी है सनम..., कहीं देर न हो जाए... जैसे सुपरहिट गीत उन्हीं के नाम हैं

60 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जयपुर. अपनी कव्वालियों से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मशहूर कव्वाल फरीद साबरी दुनिया से रुखसत हो गए हैं। उनका इंतकाल मंगलवार देर रात जयपुर के निजी अस्पताल में हुआ। बुधवार दोपहर जोहर की नमाज के बाद घाटगेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बताया जा रहा है कि देर रात अचानक उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। परिजनों ने जयपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था। फरीद साबरी की निमोनिया (फेफड़ों में संक्रमण) बिगडऩे से मौत हुई है। 60 की उम्र में ही दुनिया से अलविदा होने पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More : महाराष्ट्र में कोहराम : 30 मिनट में 22 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत, 35 का मौत से संघर्ष

दुनिया में महशूर थी साबरी ब्रदर्स की जोड़ी
फरीद साबरी, उनके भाई अमीन साबरी और पिता सईद साबरी की पहचान ‘साबरी ब्रदर्स’ के नाम से पूरी दुनिया में महशूर थी। उनकी कव्वाली लोगों को दीवाना बना देती थी। फरीद परिवार के साथ जयपुर के रामगंज इलाके में चौकड़ी गंगापोल में रहते थे। बॉलीवुड में उनका अलग ही जलवा था। फरीद ने अपने भाई अमीन साबरी और लता मंगेशकर के साथ फिल्म हिना की महशूर कव्वाली ‘कहीं देर न हो जाए…, कहीं देर न हो जाए…, सुपरहिट गीत गाया था, जो आज भी लोगों के जुबां पर है।

Read More : Covid Crisis: सेना ने जनता के लिए खोले सैन्य अस्पतालों के दरवाजे, 63 छावनियों में मिलेगा आम आदमी को भी इलाज

निमोनिया से टूटा दम
भाई अमीन साबरी ने बताया कि फरीद साबरी की तबीयत मंगलवार देर रात बिगड़ी थी। उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डायबिटीज से उनकी किडनी और फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचा था। निमोनिया बिगड़ जाने से उनकी मौत हो गई।

Read More : डबल डोज के बाद भी कोरोना डे केयर सेंटर प्रभारी पॉजिटिव, कुंभ से लौटे दम्पति का 72 घंटे में टूटा दम

‘एक मुलाकात जरूरी है सनम…’ से जीता दिल
दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले फरीद साबरी वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। उनकी कव्वालियां आज भी करोड़ों दिलों पर राज करती है। लेकिन, फिल्म ‘सिफ तुम’ की कव्वाली ‘जिंदा रहने के लिए, एक मुलाकात जरूरी है सनम…’ सुपरहिट गीत ने उनकी शोहरत को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। फरीद ने अपने भाई आमीन के साथ मिलकर कई कव्वालियों से

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!