ससुराल से घर लाकर काटी पत्नी की गर्दन, खून से सनी तलवार लेकर थाने पहुंचा पति

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपरली गांव में रविवार देर रात पति ने तलवार से पत्नी का गला काट हत्या कर दी। सोमवार सुबह आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का खून से सना शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। घर के आंगन की दीवार खून से सनी थी। शव को तुरंत जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : IndiaFightCovid: देशभर में मिले 3.66 लाख नए पॉजिटिव, साथ ही इस बीच 3.53 लाख मरीज हुए ठीक
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरफूल चंद ने बताया कि लूणी तहसील के पीपरली गांव स्थित भीलों की ढाणी निवासी विशनाराम भील अपनी पत्नी नीलम के साथ रहता था। दोनों मजदूरी करते थे। विशनाराम पत्नी नीलम के चरित्र पर शक करता था। जिसके कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। इससे तंग आकर नीलम माइके चली गई थी। आरोपी विशनाराम रविवार को ही नीलम को ससुराल से लेकर पीपरली गांव पहुंचा था। रात करीब 12.30 बजे विशनाराम ने घर के आंगन में चारपाई पर सो रही नीलम की तलवार से गला काट हत्या कर दी।
Read More : 9024465255 पर कॉल करो फ्री में ऑक्सीजन एंबुलेंस मंगाओ
आरोपी तड़के तक घर में टहलता रहा और सुबह लूणी थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तलवार जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी। नीलम से उसके कोई संतान नहीं है। रात को दोनों पति-पत्नी घर पर अकेले थे। संभवत: दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई, जिसके चलते विश्नाराम ने नीलम की तलवार से गला रेत हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।