थमने लगा कहर! कोटा में मिले 701 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत
कोटा. कोटा में कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा है। शनिवार को आई 3397 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट में सिर्फ 701 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 4 रोगियों की मौत हो गई। वहीं राजस्थान में कोरोना के 13 हजार 565 नए कोरोना रोगी सामने आए। जबकि 149 कोरोना रोगियों की मौत हुई।
यह भी पढ़ेंः कोरोना युद्ध में रामबाण साबित होगी यह देशी दवा, DRDO जल्द लाँच करने वाला है 10 हजार डोज
जयपुर में मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में शनिवार को सर्वाधिक 2605 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 875, उदयपुर में 957, कोटा में 701, डूंगरपुर में 203, चितौड़गढ़ में 430, अलवर में 751, अजमेर में 510, भीलवाड़ा में 262, बीकानेर में 447, भरतपुर में 570, राजसमंद में 420, सवाईमाधोपुर में 102, सीकर में 485, नागौर में 186, सिरोही में 294, टोंक में 93, दौसा में 366, चूरू में 309, हनुमानगढ़ में 250, बाड़मेर में 284, झालावाड़ में 219, बूंदी में 105, बारां में 156 और पाली में 235 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
यह भी पढ़ेंः ‘कोविड:19 अकाल’ का खतरा: तो, पांचवें जन्मदिन से पहले काल के गाल में समा जाएंगे इन तबकों के 12 लाख बच्चे!
अब तक 6621 की मौत
राजस्थान में कोरोना से 149 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 6621 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 2 लाख 8 हजार 688 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 17 हजार 481 रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।