सीएम की वीसी में भी नहीं पहुंचे कोटा सीएमएचओ, कांग्रेस ने की हटाने की मांग

कोटा. 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए जिला लेखा प्रबंधक महेंद्र मालिवाल ने एसीबी के सामने कबूला कि उन्होंने रिश्वत कोटा सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के लिए ली थी। मामले में संलिप्ता सामने आने पर कांग्रेस नेताओं ने सीएमएचओ को पद से हटाने की मांग की है।
Read More : हिंदुस्तान की पहली डिजिटल बैंक डकैती, 2 घंटे में पार किए 86 लाख
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव राखी गौतम व क्रांति तिवारी ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा तथा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखा है कि, भ्रष्टाचारी सीएमएचओ डॉ. तंवर ने सरकार की छवि को धुमिल किया है। ऐसे में उन्हें तुरंत प्रभाव से पद से हटाया जाना चाहिए।
Read More : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला : अब सीधे मरीजों तक पहुंचेगा रेमडेसिवीर
गौतम ने कहा कि देश-प्रदेश में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है। राज्य सरकार महामारी से लोगों को बचाने के लिए पूरी ताकत झौंके हुए है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का मुखिया रिश्वतखोरी के आरोप में फंसा है, इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ तंवर की कार्यशैली विवादास्पद रही है। बीते दिनों ठेके पर तैनात कर्मचारियों ने तंवर पर घूस न देने पर काम से निकाले जाने का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ऐसे में डॉ. भूपेंद्र तंवर को सीएमएचओ के पद से हटाया जाना चाहिए।
Read More : खाकी को सलाम : आपकी जिंदगी बचाने को मौत से जंग लड़ रही ‘कोटा पुलिस’, 600 जवान संक्रमित, 2 शहीद