कोरोना का कोहराम : 24 घंटे में राजस्थान में 64 और कोटा में 10 लोगों की मौत, 12201 नए पॉजिटिव
मंगलवार को कोटा में 1382 लोग मिले पॉजिटिव

जयपुर. राजस्थान में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। संक्रमण रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। हर दिन कोरोना खौफनाक होता जा रहा है। प्रदेश में बेलगाम हुआ कोरोना मौत बनकर टूट रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को एक ही दिन में राजस्थान में 64 लोगों की मौत हो गई। इनमें से सर्वाधिक जोधपुर जिले में 17 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोटा में 10 लोगों की जान चली गई। 24 घंटे में ही प्रदेश में 12201 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। साथ ही 85571 एक्टिव केस हो गए हैं।
Read More : मोदी सरकार का बड़ा फैसला: अब बाजारों में मिलेगी कोरोना वैक्सीन!
कहां कितने मिले पॉजिटिव
राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित जिला जयपुर है। यहां मंगलवार को 1875 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि, जोधपुर में 1547, कोटा में 1382, उदयपुर 932, अलवर 650, भीलवाड़ा 475, अजमेर 439, बीकानेर 401, धौलपुर 202, चित्तौडगढ़ 214, सीकर 288, डूंगरपुर 355, राजसमंद 251, सिरोही 475, प्रतापगढ़ 93, दौसा 244, बारां 255, पाली 340, सवाई माधोपुर 106, झालावाड़ 123, झुंझुनूं 138, भरतपुर 90, नागौर 185, श्रीगंगानगर 28, चूरू 205, करौली 100, जालोर 65, हनुमानगढ़ 141, टोंक 175, बाड़मेर 110, बांसवाड़ा 120, जैसलमेर 65, बूंदी से 134 नए मरीज मिले हैं।
Read More : कोटा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 2 कोरोना मरीजों की तड़प-तड़प कर हुई मौत
किस जिले में कितनी मौतें
राजस्थान के 4 जिलों में कोरोना तांडव मचा रहा है। इन जिलों में मौत का आंकड़ा भयावह है। एक ही दिन में जोधपुर में सर्वाधिक 17 मौतें दर्ज की गई है। वहीं, कोटा में 10, जयपुर में 9, उदयपुर में 7, अजमेर में 1, अलवर में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, बूंदी में 1, चित्तौडगढ़़ में 2, चूरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में 2, झालाावाड़ में 1, झुंझुनूं में 1, नागौर में 1, पाली में 1, राजसमंद में 1, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 1, टोंक में 1 मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को एक दिन में 53 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 64 हो गया है।
Read More : LIVE SUICIDE : Facebook पर बड़े भाई को फांसी लगाते देख छोटे भाई के उड़े होश