कोटा है तैयारः एलन में लगा वैक्सीनेशन कैम्प, 1075 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोचिंग संस्थान जुटे तैयारियों में, एक सितंबर से चालू हो जाएंगी कोटा में क्लासरूम पढ़ाई

TISMedia@Kota एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न कार्य जारी है। शनिवार को एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से चिकित्सा विभाग के सहयोग से इन्द्रविहार स्थित एलन समर्थ कैम्पस में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया।

Read More: आतंकी हमले की मॉक ड्रिल ने कोटा में मचाया आतंक, सनसनीखेज खबर के चक्कर में सिहरा कोटा

एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि कैम्प में 1075 शहरवासियों को कोविशील्ड की डोज लगाई गई। कैम्प में पहली व दूसरी दोनों डोज लगाई गई। कैम्प की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी वैक्सीन लगवाने के लिए उमडे़, जिन्हें पूरी व्यवस्था के साथ वैक्सीन लगवाई गई। वैक्सीन लगवाने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के स्टूडेंट्स भी आए।

Read More: राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, Kota Coaching को मिली संजीवनी

एलन समर्थ कैम्पस में डॉ.हिमांशु शर्मा ने कैम्प में आए शहरवासियों और स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्हें वैक्सीनेशन से लाभ और कोविड से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। यहां वेटिंग एरिया में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए प्रेरक प्रसंग व फिल्मी वीडियो बड़ी स्क्रीन पर चलाए गए। वैक्सीनेशन कैम्प के अंत में एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने चिकित्सा विभाग के सभी सदस्यों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!