कोटा पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने महामारी एक्ट उल्लंघन का केस किया दर्ज
-आरएसएस पदाधिकारी पर हमले के बाद निकाली थी रैली
TISMedia@Kota. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर के खिलाफ पुलिस ने महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा रामगंजमंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पर हुए हमले के बाद निकाले गए जुलूस और कस्बा बंद के दौरान सैकड़ों लोगों को एकत्रित करने को लेकर दर्ज किया है। पुलिस ने दिलावर सहित जुलूस में शामिल कई लोगों को आरोपी बनाया है।
Read More : राममंदिर के लिए चंदा मांग रहे RSS के जिला संघ चालक को मारी गोली, इलाके में तनाव
गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात रामगंजमंडी में आरएसएस के जिला संघ चालक दीपक शाह कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर के लिए चंदा एकत्रित कर रहे थे। इसी दौरान आशु पाया सहित दो अन्य आरोपियों ने दीपक पर फायर कर दिया था। दीपक के दोनों पैरों में गोलियां लगी। जिसके बाद उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही विधायक मदन दिलावर पहले कोटा दीपक शाह से मिलने पहुंचे और देर रात रामगंजमंडी पहुंचे।
Read More : Kota में पेट्रोल पंप पर लूट : बंदूक तान 4 लोगों को बनाया बंधक, 1 लाख से ज्यादा लूटे
बुधवार को रामगंजमंडी बंद का आह्वान किया और जुलूस निकाला गया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। इसके बावजूद विधायक ने रामगंजमंडी कस्बा बंद करवाकर जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इसी के चलते पुलिस ने दिलावर सहित सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Read More : Murder : कोटा में विधवा महिला की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी
पुलिस का क्या कहना है
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोरोनाकाल से ही महामारी एक्ट लागू है। विधायक दिलावर खिलाफ महामारी एक्ट का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है।