एयरपोर्ट के सामने फ्रूट की दुकान में लगी आग, बस भी आई चपेट में, आधे घंटे में तीन दमकलों ने पाया काबू
TISMedia@कोटा. आज सवेरे शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल आज सुबह एयरपोर्ट के सामने झालावाड़ रोड पर एक फल की दुकान (थड़ी) पर आग लग गई। हवा से आग फेलकर फल की दुकान के पास खड़ी बस तक जा पहुंची। आग की चपेट में आने से नीजी बस आधी से ज्यादा जल गई। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। साथ ही बड़ा हादसा होने से टल गया। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां आस पास खड़ी और भी नीजी बसें आग की चपेट में आ सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
READ MORE: #IndiaFightCovid: 2.38 लाख मरीज हुए ठीक, अब तक कुल 2.56 करोड़ मरीजों ने दी कोरोना को मात
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सवेरे एयरपोर्ट के सामने फ्रूट की दुकान (थड़ी) में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। वहां पुहंच कर देखा तो आग फेलकर एक नीजी बस में भी लग चुकी थी। आधे घंटे की मेहनत के बाद निगम की तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि नाले के पास कई निजी बसे खड़ी रहती है। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग फेलने से बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हवा के कारण फल की दुकान (थड़ी) में लगी आग की चिंगारियां बस तक पहुंच गई। जिससे बस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग लगे ज्यादा समय हो गया था। आग धीरे-धीरे फैलती गई।