Kota : मातम में बदली होली की खुशियां, नहर में डूबे दो भाई, एक की मौत
शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो जनों ने किया सुसाइड
कोटा. सीमलिया थाना क्षेत्र के गढ़ेपान गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई। यहां दो सगे भाई नहर में नहाते समय बह गए। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More : राजस्थान : 12 Engineering Students निकले आतंकी
जानकारी के अनुसार गढ़ेपान गांव निवासी कन्हैयालाल के पुत्र लोकेश (9) व आशीष सोमवार को सीएफसीएल फैक्ट्री के नजदीक नहर में नहाने गए थे। तभी दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। बच्चों को बहता देख आसपास के लोगों ने छलांग लगाकर दोनों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद लोकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि, आशीष को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। सूचना पर सीमलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप मामले की जांच शुरू की।
Read More : Holi Special: उमंग और उल्लास के समंदर में नहाना तो चले आओ हाड़ौती के “न्हाण”
शहर में 2 लोगों ने किया सुसाइड
शहर के दो अलग-अलग इलाकों में सोमवार को दो जनों ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी। नयापुरा थाने के एएसआई दुर्गालाल ने बताया कि बृजराज कॉलोनी निवासी हेमराज बीती रात को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था। जबकि, पत्नी, बेटी व मां पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी। सुबह पांच बजे पत्नी काम पर चली गई। काफी देर तक हेमराज नीचे नहीं आया तो उसकी मां सुबह 8 बजे उसके कमरे में पहुंची तो हेमराज फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Read More : गिरी चवन्नीः मुस्कुराइए पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हो गया है
वहीं, उद्योग नगर इलाके में प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना निवासी मनीष ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मूलरूप से बारां जिले का रहने वाला था। वह कुछ वर्षों से प्रेमनगर में रहकर चाय की दुकान लगाता था। देर रात 10.30 बजे करीब उसने कमरे में छत के पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।