KEDL: छावनी से सीएडी तक संडे को बिजली की छुट्टी

TISMedia@Kota विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण रविवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी:;
सुबह 7 से 11 बजे तक:
कैथूनीपोल मैन रोड, राधेश्याम बेकरी, सारोला हाउस, बिरला मेडिकल आदि।
सुबह 9 से 11 बजे तक:
बीएसएनएल ऑफिस, ओरटस हॉटल, विज्ञाननगर सेक्टर 2,3,4,6,7,8, छत्रपुरा सेक्टर 1,2,3, संजय गांधी नगर सेक्टर 1 व 2, अमन कॉलोनी, चूना भट्टा, मिनी मोटर मार्केट क्षेत्र आदि।
Read More: कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशानाः गुलदस्ता लेने के चक्कर में गिरे मंत्री, महिला डिप्टी को लगाई फटकार
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक:
वल्लभनगर, मुंशी पार्क, पटेल पार्क, सीएडी रोड, अभय कमांड स्टेशन, दैनिक नव ज्योति, एयरपोर्ट कॉलोनी, अशोका कॉलोनी, टिम्बर मार्केट, आदर्शनगर, बंजारा कॉलोनी, शिव चौक, साजीदेहड़ा, बकरा मंडी, लोहा मंडी, घोड़ा वाला सर्किल, जंगलीशाह बाबा दरगाह, वल्लभ नगर, मुंशी पार्क, एरोड्राम सर्किल, न्यू कॉलोनी, तिलक नगर, गुमानपुरा थाना, छावनी चौराहा, झालावाड़ रोड, गोल बिल्डिंग, गोपाल टावर, पानी की टंकी, एसबीआई बैंक, स्वामी विवेकानंद स्कूल, छावनी मैन रोड आदि।