शहादत को सलाम : हाड़ौती में आज ‘हेम-राज’

लोकसभा अध्यक्ष ने विनोदकलां गांव में शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का किया अनावरण

-स्पीकर बिरला ने किया आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान

TISMedia@Kota. सांगोद का विनोदकलां गांव मंगलवार को देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आया। नवनिर्मित शहीद पार्क में चारों ओर राष्ट्र ध्वज लहरा रहे थे और भारत माता की जय और शहीद हेमराज मीणा अमर रहे के जयकारों से आसमान गूंज उठा। देशभक्ति माहौल के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया। वर्ष 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में विनोदकलां निवासी हेमराज मीना शहीद हो गए थे। उनकी वीरांगना मधुबाला ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को अपना भाई मानते हुए गांव में शहीद की प्रतिमा लगाने का आग्रह किया था। इस पर बिरला ने शहीद पार्क विकसित कर शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा स्थापित करवाकर भाई का फर्ज निभाया।

Watch Live Video : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया शहीद हेमराज के स्मारक का लोकार्पण

प्रतिमा से लिपट रो पड़ी वीरांगना
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जैसे ही प्रतिमा का अनावरण किया तो वीरांगना मधुबाला भावुक हो गईं। वे प्रतिमा से लिपट कर काफी देर तक रोती रही। बेटी रीना और अंतिमा ने बड़ी मुश्किल से मां को संभाला। यह देख वहां सबकी आंखें सजल हो उठीं। कार्यक्रम के दौरान शहीद हेमराज मीणा का बेटा ऋषभ सबकी आंखों का तारा बना रहा। प्रतिमा अनावरण के बाद जब उसने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए तो सबने उसके सुर में सुर मिलाए और महौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

Read More : अवैध शराब के विरोध पर मिली मौत, पहले लाठियों से पीटा, फिर चाकूओं से गोदा

पापा की तरह सैनिक बनूंगा
मंच पर आते ही शहीद हेमराज मीणा के पुत्र ऋषभ को लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने गोद में उठाकर दुलार किया। उन्होंने ऋषभ से पूछा कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा तो ऋषभ बोला पापा की तरह सैनिक बनूंगा। यह सुनकर पूरा पाण्डाल तालियां से गूंज उठा।

बिरला ने नहीं पहनी माला
कार्यक्रम की शुरुआत में जब अतिथियों का स्वागत किया गया तो लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने माला पहनने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है। वे शहीद हेमराज मीणा के पिता हरदयाल मीणा के पास गए और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने वीरांगना मधुबाला का भी सम्मान किया।

वीरांगनाओं व पूर्व सैनिकों का किया सम्मान
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने करगिल संघर्ष तथा अन्य सैन्य कार्रवाईयों में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं तथा पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया। इस दौरान वीरांगनाओं ने बिरला को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। इस पर बिरला ने प्राथमिकता से उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।

Read More : छोटे गहलोत ने छोड़ी सियासी दावेदारी, बोले- नहीं लडूंगा चुनाव

तिरंगा रैली के रूप में पहुंचे लोग
शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर सांगोद सहित आसपास के गांवों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवा बाइकों पर तिरंगा लगाए हुए रैली के रूप में यहां पहुंचे। कनवास चैराहे व आजादपुरा गांव में बिरला ने तिरंगा रैलियों को रवाना किया।
शहीदों के परिवारों को सहेजना है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि हमारे वीर जवान समर्पण भाव से देश की रक्षा करते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले किसी भी सैनिक के परिवार के सदस्यों की आंखों में आंसू न आए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के साथ देश सेवा के लिए प्रत्येक युवा को सैनिक की भूमिका में आना होगा। जहां सैनिक सीमा पर मुस्तैद रहते हैं, वहीं युवा समाज के अक्षम और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि भारत कभी किसी पर हमला नहीं करता। भारत हमेशा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और सौहार्द का प्रणेता रहा है। लेकिन, जब देश को चुनौती दी जाती है तो हमारे सैनिक उसका मुंहतोड़ जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि विनोदकलां में स्थापित यह प्रतिमा पूरी हाड़ौती के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Read More : Murder : बुजुर्ग पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, फिर खुद ने जहर खाकर दी जान

स्मारक के लिए जगह उपलब्ध करवाए सरकार
सांगोद पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि वीरांगना मधुबाला की इच्छा है कि शहीद की प्रतिमा सांगोद में स्थापित हो। राज्य सरकार को इसकी जानकारी है, लेकिन सरकार ने अब तक इसके लिए जगह आवंटित नहीं की है। राज्य सरकार जगह आवंटित करे तो प्रतिमा हम लगाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जल्दबाजी में राजकीय महाविद्यालय में स्थापित करवाई प्रतिमा की सूरत भी शहीद से नहीं मिलती है। वहां भी राज्य सरकार हमें नई प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे। कार्यक्रम को विधायक रामनारायण मीणा ने भी संबोधित किया।

लोकसभा अध्यक्ष ने थड़ी पर चाय पीते की चर्चा
विनोदकलां गांव से कोटा लौटते समय लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कुंदनपुर गांव में बस स्टैंड के निकट थड़ी पर चाय पी। उनको देखकर बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। किसी ने बिरला को अपनी समस्या बताई तो किसी ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। बिरला ने उनसे खेती-किसानी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर व पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर भी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!