जल्द गूंजेगी रामधुनः लोकसभा अध्यक्ष के न्यौते पर कोटा आएंगे मोरारी बापू
दो दिवसीय दौरे पर गृहक्षेत्र कोटा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, शुक्रवार को जाएंगे गरड़ा गांव
TISMedia@Kota कोटा जल्द ही राम नाम से सराबोर हो सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के न्यौते पर संत मोरारी बापू ने जल्द ही कोटा में रामकथा के आयोजन का आश्वासन दिया है। बापू की रामकथा में शामिल होने लोकसभा अध्यक्ष खास तौर पर गुरुवार को नाथद्वारा के बापचा गांव स्थित आदेश गौशाला पहुंचे थे। जहां बिरला ने मोरारी बापू को कोटा में राम कथा के लिए आमंत्रित किया। बापू ने भी सहमति जताते हुए कहा कि जब रामकथा के लिए जापान के क्योटो जा सकता हूं तो राजस्थान के कोटा में भी जा सकता हूं।
रामकथा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर सबसे पहले व्यास पीठ पर स्थित रामायण जी का वंदन कर मोरारी बापू को नमन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि आज मनुष्य के जीवन में अनेक कठिनाइयां और चुनौतियों हैं। इनसे पार पाने का एक मात्र माध्यम आध्यात्मिक ज्ञान है। उन्होंने कहा कि रामकथा श्रवण करने से एक नई ऊर्जा का एहसास होता है। मोरारी बापू ने राम के जीवन की आदर्श व्याख्या की है। वर्तमान परिपेक्ष्य में अध्यात्मिक ज्ञान के प्रकाश से आदर्श जीवन जीने की राह उन्होंने ही दिखाई है।
Read More: काशी पहुंचे मोदीः बोले, हर-हर योगी, घर-घर योगी…
बापू ने कबूला न्यौता
मोरारी बापू को कोटा-बूंदी क्षेत्र में आने का आग्रह करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि उनके आगमन से वहां अध्यात्म की गंगा प्रवाहित होगी। इसका लाभ वहां रहने के स्थानीय लोगों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आने वाले हजारों विद्यार्थियों को भी मिलेगा। उनके जीवन पर अध्यात्म का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष के आग्रह का जवाब देते हुए कहा कि वे जब जापान के क्योटो शहर में कथा करने जा सकते हैं तो कथा के लिए राजस्थान के कोटा में भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही समय अनुकूल होगा, वह कोटा जरूर आएंगे।
Read More: दिल्ली के वीवीआईपी ठिकाने राजस्थान हाउस में बलात्कार! संयुक्त श्रम आयुक्त पर लगे आरोप
उदयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
इससे पूर्व विशेष विमान से उदयपुर पहुंचने पर डबोक एयरपोर्ट पर समााजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भव्य स्वागत किया गया। विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली तथा देहात अध्यक्ष भंवर सिंह नेतृत्व में लोगों ने बिरला का साफा बांधकर और दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया।
Read More: LokSabha: मानसून सत्र 19 जुलाई से, लोकसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा
कोटा पहुंचे बिरला
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर गुरूवार रात कोटा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार सुबह 7 बजे कनवास तहसील के गरड़ा गांव जाएंगे। वहां वे उन परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करेंगे जिन्होंने पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने की घटना में अपने बच्चों को खो दिया था। वहां से करीब 10 बजे कोटा लौटने के बाद वे कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। दोपहर 1 बजे लोकसभा अध्यक्ष बिरला जिला परिषद सभागार में संसदीय क्षेत्र में भारत माला परियोजना के तहत बन रहे नई दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बिरला दोपहर 4 बजे पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियांजी दादाबाड़ी जाकर सुधासागर महाराज के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे शाम 4.30 बजे आईसीएआई कोटा चैप्टर के भवन का शिलान्यास करेंगे। बिरला रात 12.20 बजे मेवाड एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।