युवाओं की दक्षता और कौशल पर निर्भर करती है किसी भी देश और प्रदेश की तरक्कीः गहलोत

विश्व युवा कौशल दिवस 2021 के अवसर पर प्रदेश भर में आयोजित हुआ वर्चुअल कार्यक्रम

TISMedia@Kota किसी भी देश और प्रदेश की तरक्की उसकी युवा शक्ति के कौशल और दक्षता पर निर्भर करती है। हमारे युवाओं ने पूरी दुनिया में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। राज्य सरकार तकनीक एवं नवाचारों के साथ युवाओं को वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न विधाओं में दक्ष बनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई संस्थानों की स्थापना के साथ ही महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सूबे में हर हाथ को काम मिलेगा ऐसा हमारा वायदा है। विश्व कौशल विकास दिवस के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का समय स्वरोजगार से जुड़ने और स्वावलम्बी बनने का है। प्रदेश के युवा अपनी इच्छा और क्षमता के अनुरूप कौशल विकास करते हुए आगे बढ़ें। राज्य सरकार उन्हें प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं रखेगी। निर्देश दिए कि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए नामी कम्पनियों के साथ सम्पर्क स्थापित किया जाए। बाजार की मांग के अनुसार अच्छे कोर्स तैयार कर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए।
आईटी के क्षेत्र में बढ़ना होगा आगे 
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश को मजबूत, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा शक्ति की प्रतिभा के उपयोग पर जोर दिया था। उनका मानना था कि दुनिया के विकसित राष्ट्रों के बराबर खड़ा होने के लिए हमें विज्ञान और तकनीक का भरपूर उपयोग करने के साथ ही हमारी शिक्षा को व्यावसायोन्मुखी बनाना होगा। यह गर्व का विषय है कि हमारे युवाओं ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है। हमें इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी पूरी दक्षता के साथ आगे बढ़ना होगा। राज्य सरकार दूर-दराज गांवों तक शिक्षण-प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। राज्य में करीब 2 हजार आईटीआई का मजबूत ढांचा उपलब्ध है और इस दृष्टि से राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश के युवा इनका लाभ लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें।
सम्मानित की गईं प्रतिभाएं 
इस अवसर पर राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम की नवीन योजनाओं सक्षम, समर्थ एवं राजक्विक के पोस्टर, स्वरोजगार ऋण योजना की पुस्तिका, निगम के वार्षिक न्यूज लेटर ‘दक्ष‘, रोजगार विभाग द्वारा प्रकाशित रोजगार संदेश तथा योजनाओं की जानकारी से संबंधित नए जैकेट का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्किल आइकन एवं स्किल एम्बेसडर के साथ संवाद करने के साथ ही विभिन्न जिलों के स्किल आइकन, स्किल एम्बेसडर एनसीवीटी टॉपर एवं ब्राण्ड एम्बेसडर को वर्चुअल रूप से सम्मानित भी किया गया।
कोटा के ब्रांड अंबेसडर को मिला सम्मान 
आईटीआई प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में कोटा जिले के ब्रांड एम्बेसडर रवि जाटव का प्रमाण पत्र, ब्लेज़र एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। रवि जाटव अभी इसरो तिरुअनंतपुरम केरल के ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत है। उन्होंने राजकीय आईटीआई कोटा से आईटीआई की थी। उनका सम्मान उनके पिता एवं माताजी रामस्वरूप जी जाटव एवं दुलारी बाई ने लिया। साथ ही राजकीय आईटीआई सांगोद से पूरे राजस्थान के आईटीआई परीक्षा के टॉपर मुकेश चारण वेल्डर ट्रेड से एवं मनीष पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड को भी प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!