पुलिस ने 3.50 लाख की ब्राउन शुगर और चरस पकड़ी, 5 तस्कर गिरफ्तार
कोटा. बूदी. जयपुर. रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) व 55 ग्राम चरस सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कार भी बरामद की है। पकड़ी गई अवैध मादक पदार्थ की बाजार कीमत साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
Read More: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: बिहार से कोटा पहुंचा फर्जी परीक्षार्थी पुलिस के हत्थे चढ़ा
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ. राहुल जैन ने बताया कि जयपुर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध कार में सवार अंकित पाराशर (27), वाजिद (24), रविप्रकाश (24), जाहिद (32) और शाहरुख (25) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बूंदी जिले के सुमेरगंजमण्डी इन्द्रगढ़ निवासी है। पुलिस ने आरोपियों की कार से 120 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मेक) व 55 ग्राम चरस मिली है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
Read More: घर के बाहर से लग्जरी कार चोरी, फास्टैग के मैसेज से चला पता
थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी में लंबे समय से लिप्त हैं। पूर्व में सीआईडी सीबी द्वारा कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके में एनडीपीएस की कार्रवाई की गई थी, जिसमें आरोपी वाजिब खान फरार चल रहा था। आरोपी अंकित झालावाड़ के अकलेरा में तस्करों से जुड़ा है। वहां से मादक पदार्थ लाकर अपने साथियों के साथ जयपुर, इन्द्रगढ, बून्दी आदि जगहों मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं । पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद के बारे में पूछताछ कर रही है।