#Corona_Virus: राहुल गांधी ने रद्द की अपनी चुनावी रैलियां, परिणामों पर विचार करने की दी सलाह

कोटा. देश में कोरोना वायरस के बड़ते महासंकट को देख कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी रेलियां रद्द करने का फैसला लिया। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है। इस के साथ ही बाकी नेताओं से भी कहा कि वह बड़ी सार्वजनिक रैलियों के परिणामों पर भी विचार करें।
बड़ी सार्वजनिक रैलियों के परिणाम पर करें विचार
ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने कहा, “कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।”
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की अपनी एक चुनावी रैली में जनता को देख कर कहा था कि इतनी भीड़ यहां पहली बार देखीं है। इसी बात को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने ट्वीट किया कि, “बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है। #rallies”
READ MORE: सावधान! अब हवा में भी फैल रहा है कोरोना, भूल कर भी मुंह से ना हटाए मास्क
बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।#rallies
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
मोदी की लाई तबाही
इस से पहले शनिवार को राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाई तबाही का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, “शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया। #ModiMadeDisaster” उनका आरोप है कि कोविड-19 की परिस्थितियों को मोदी सरकार संभाल नहीं पा रही है।
READ MORE: गंगा में नहाने से भी हो सकता है कोरोना, पानी में ज्यादा समय तक सक्रिय रहता है वायरस
शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।#ModiMadeDisaster
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2021
पीएमकेयर्स?
आप को बता दें कि कुछ अस्पालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी की रिपोर्ट आने पर भी गुरूवार को राहुल गांधी ने सरकार पर हमला कर ट्वीट किया, “ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।
PMCares? ”
READ MORE: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव फिर भी मौत… पता है क्यों!
ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।PMCares?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2021