बेकाबू ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, ट्रेलर कंडेक्टर जिंदा जला, ड्राइवर गंभीर

कोटा. शहर के उद्योग नगर इलाके में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बेलगाम दौड़ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। जिससे ट्रेलर में फंसे कंडेक्टर जिंदा जल गया। वहीं, ट्रेलर चालक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व कंडेक्टर दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना पर उद्योग नगर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और ट्रेलर में फंसे कंडक्टर के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक ड्राइवर व कंडेक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
रात 2.30 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रात 2.30 बजे मार्बल से भरा ट्रेलर राजसमंद से ओडिसा जा रहा था। जबकि चीकू से भरा ट्रक अनंतपुरा की ओर से आ रहा था। इसी दौरान डीसीएम श्रीराम रेंयस के पास ट्रेलर का पहिया किनारे गड्ढे में फंस गया। इससे ट्रेलर वहीं रुक गया। इस पर ट्रेलर चालक सड़क पर उतरा। इसके बाद कंडक्टर भी ड्राइवर साइड से नीचे उतर ही रहा था। तभी सामने से स्पीड से आ रहे बेकाबू ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी। इससे कंडक्टर केबिन में ही फंस गया।
Read More : 6 अप्रैल: दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की स्थापना का दिन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और ट्रेलर के केबिनों में जबरदस्त आग लग गई। ट्रक ड्राइवर व कंडेक्टर ट्रक से कूदकर भाग गए। जबकि, ट्रेलर कंडेक्टर जिंदा जल गया। जबकि, उसके चालक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाकर बूंदी जिले के हिंडौली निवासी कंडेक्टर शौकीन (21) को ट्रेलर से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसका दम टूट चुका था।
Read More : Edtech इंडस्ट्री की सबसे बड़ी DEAL, एक अरब डॉलर में खरीदा आकाश इंस्टीट्यूट!
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया की आग लगने से ट्रेलर का कंडक्टर 70 प्रतिशत झुलस गया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया है। जबकि, ट्रेलर ड्राइवर के शरीर, कंधे व पैर में चोट आई हैं, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक व कंडेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।