राजस्थानः आंख खुलते ही खरीद लो शराब, नहीं तो बंद हो जाएगा ठेका…
सुबह छह बजे ही खुल जाएंगे अब प्रदेश में शराब के ठेके

कोटा. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राजस्थान में अब शराब की दुकानें तड़के ही खुल जाएंगी। शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी रविकांत ने शनिवार को इस बाबत आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक सुबह छह बजे से ही प्रदेश में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। हालांकि इन्हें भी अन्य आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं वाली दुकानों की तरह सुबह 11 बजे तक बंद करना होगा।
बेकाबू होते कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार ने शुक्रवार रात नई गाइड लाइन जारी की थी। जिसके मुताबिक सिर्फ राशन और दूध, सब्जी जैसी अति आवश्यक सेवाएं देने वाली दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी। हालांकि सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के लिए इस आदेश में कोई प्रावधान नहीं किया था। इस बाबत फैसला राजस्व विभाग पर छोड़ दिया था। जिसके बाद शनिवार को राजस्व विभाग ने शराब की दुकानों को लेकर स्थिति साफ कर दी है। शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी रविकांत ने शनिवार को आदेश जारी किया है कि प्रदेश में शराब की दुकानें सुबह छह बजे से 11 बजे तक खोली जाएंगी। हालांकि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि जैसी कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करनी होगी।
यह भी पढ़ेंः कोटा में बदमाशों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौते पर ही तोड़ा दम
पत्थर खानों में भी होगा काम
शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी रविकांत की ओर से जारी किए गए आदेश में स्टोन माइन्स को खोलने के भी आदेश जारी किए गए हैं। पत्थर खदानों को रात्रिकालीन कर्फ्यू से भी छूट दी गई है। यानि वहां 24 घंटे काम करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही वित्त सचिव की ओर से जारी आदेश में राजस्व संग्रह से जुड़े कार्यालयों को भी खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि कार्यालय शाम चार बजे तक ही खुलेंगे और इनमें पब्लिक डीलिंग सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही हो सकेगी।