राजस्थान में यूपी के 2 भाइयों को कार ने कुचला, छोटे की मौत, बड़े की हालत नाजुक
बारां-पलायथा रोड पर बेकाबू कार ने मारी बाइक को टक्कर
कोटा. बारां जिले के अंता-पलायथा रोड पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, बड़ा भाई गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को परिजनों के सुबह कोटा पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घायल को अपने साथ लखनऊ ले गए।
Read More : लापरवाहों का सनकीपन : लाखों रुपए देंगे पर घर में नहीं बैठेंगे
जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी एश्वर्य कपूर अपने बड़े भाई प्रिंस कपूर के साथ बाइक से अहमदाबाद पिता से मिलने गए थे। उनके पिता बड़े भाई भरत कपूर के पास रहते हैं। ऐसे में दोनों छोटे भाई बड़े भाई के घर अहमदाबाद गए थे। पिता से मिलने के बाद दोनों वापस बाइक से लखनऊ जा रहे थे। रात 7.30 बजे करीब दोनों भाई अंता-पलायथा रोड पर पहुंचे ही थे कि पीछे से स्पीड से आ रही टवेरा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, बाइक चला रहे छोटे भाई एश्वर्य कपूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठे बड़े भाई प्रिंस कपूर गंभीर घायल हो गया। जिसे राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया।
Read More : कोटावासियों ने तोड़ी कोरोना की कमर, 24 घंटे में 1102 मरीज हुए ठीक
लखनऊ में जिम चलाते थे दोनों भाई
मृतक एश्वर्य व प्रिंस दोनों भाई लखनऊ में जिम चलाते थे। उनके बड़े भाई भरत कपूर गुजरात के अहमदाबाद में पिता के साथ रहते हैं। भरत बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। पिता ने दोनों छोटे बेटों से संभलकर जाने की बात कहीं थी। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
Read More : कर्फ्यू ने रोकी कोरोना की रफ्तार, कोटा में थमा लेकिन सूबे में अब भी बेकाबू
कार चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
अंता सीआई लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि रात 8 बजे करीब हादसे की सूचना मिली थी। जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व कार नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।