लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार दोनों SDM निलंबित, एसीबी ने अब दौसा SP पर कसा शिकंजा
-जयपुर एसीबी ने 13 जनवरी को रिश्वत लेते किया था ट्रेप
-अब दौसा के तत्कालीन एसपी पर कसा शिकंजा
जयपुर. दौसा जिले में सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से लाखों रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हुई आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा व एसडीएम पुष्कर मित्तल को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया। दोनों आरएएस अफसरों को जयपुर एसीबी ने 13 जनवरी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद एसीबी ने 14 जनवरी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जयपुर जेल भेज दिया। मामले में एसीबी ने एक दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया था।
Vaccination : कोरोना पर ‘विजय’ टीका : कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सरदाना को लगा पहला टीका
तत्कालीन दौसा एसपी का मोबाइल जब्त, एफएसएल लैब भेजा
एसीबी ने दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। एसीबी ने आईपीएस अग्रवाल के दोनों मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। साथ ही दलाल नीरज मीणा का मोबाइल जब्त किया है। इनके बीच रोजाना कई बार वाट्सऐप कॉल पर बातचीत होती थी। ऐसे में अब फोरेंसिंक साइंस लैब (एफएसएल) को इन मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा है। इनके कॉल डेटा और मैसेजों के मिलान के बाद एसीबी की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। माना जा रहा है कि इसके बाद आईपीएस मनीष अग्रवाल को एसीबी पूछताछ के लिए बुलाएगी। जिसमें एसपी मनीष की गिरफ्तारी हो सकती है।
Read More : संदीप हत्याकांड : बहन से करता था छेड़छाड़, भाइयों ने उतारा मौत के घाट
सड़क निर्माण कम्पनी से मांगी थी रिश्वत
दौसा में 13 जनवरी को एसीबी ने बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा व दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को लाखों रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ा था। एसीबी के डीजी बीएल सोनी के मुताबिक दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) के ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी।
वहीं, इस केस में दलाल नीरज मीणा के मार्फत दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल भी एसीबी जांच के दायरे में आ गए हैं। जिसमें दलाल नीरज को गिरफ्तार किया है।