एके-47 से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार होने वाला 5 लाख का ईनामी गिरफ्तार
TISMedia@ अलवर. राजस्थान का मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी पपला गुर्जर 14 महीने बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर 6 सितम्बर 2019 को दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर पपला गुर्जर को छुड़वा कर फरार हो गए थे। तब से ही पपला उर्फ विक्रम गुर्जर फरार चल रहा था। राजस्थान पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख का ईनाम घोषित किया था। बताया जा रहा है कि पपला को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुछ सामान व दस्तावेज मिले हैं। हालांकि आधिकारिक जानकारी शाम 5.30 बजे करीब प्रेस वार्ता में महानिदेशक एमएल लाठर देंगे। फिलहाल पपला को जयपुर लाया जा रहा है।
BIG News : मंदिरों में डकैती और लूटपाट करने वाला ईनामी गिरफ्तार, पुजारियों का करता था ऐसा हाल
पपला गिरोह के 35 बदमाश हो चुके गिरफ्तार
राजस्थान एसओजी/एटीएस व भिवाड़ी पुलिस अब तक पपला के गिरोह के 35 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें कई 50 हजार के इनामी बदमाश हैं। – पपला को 5 सितंबर 2019 की रात बहरोड़ पुलिस ने हाइवे से 32 लाख रुपए के साथ संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया था। अगले दिन यानी 6 सितंबर को दो दर्जन बदमाशों ने एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से थाने पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे छुड़ा कर ले गए थे।
Read More : फिर से मृत्युदंड : नाबालिग बेटी का बलात्कार कर हत्या करने वाले हैवान पिता को मौत की सजा
पूरा थाना हुआ था लाइन हाजिर
मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर के पुलिस थाने से फरार होने के बाद राजस्थान पुलिस की काफी बदनामी हुई थी। इस मामले में बहरोड़ थाने के दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया था। साथ ही थानाधिकारी को निलंबित किया गया था तथा पूरे थाने को लाइन हाजिर भी किया गया था। इसके अलावा एडिशनल एसपी और डीएसपी पर भी गाज गिरी थी।
थाने पर हुआ था नक्सलियों जैसा हमला
5 सितम्बर 2019 को हरियाणा-राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर अपने साथी जसराम पटेल की हत्या का बदला लेने बहरोड़ आया था, लेकिन बहरोड़ के बदमाश विक्रम को मारने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने पपला को 31.90 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। पुलिसकर्मियों से मिलीभगत कर पपला ने अपने गुर्गों से मोबाइल पर बात की। इसके बाद अगले दिन 6 सितम्बर की सुबह करीब 8.30 बजे पपला के गुर्गे बहरोड़ में घुसे और थाने में एके-47 व एके-56 जैसे हथियारों से गोलियां बरसा पपला को लॉकअप से निकालकर ले गए।