History Of The Day 31 January : अंतरिक्ष की अथाह ऊंचाइयों को नापा

नई दिल्ली: इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 31 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा। जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए।

यह भी पढ़ेंः अदाणी: 39 फीसदी तक टूटे कंपनियों के शेयर, 5.57 लाख करोड़ डूबे

अंतरिक्ष की अथाह ऊंचाइयों ने हमेशा से इंसान को आकर्षित किया है और सोवियत संघ द्वारा इस दिशा में शुरूआत किए जाने के बाद अमेरिका इस होड़ में शामिल हुआ। इसके बाद दुनिया के कई बड़े देशों ने अंतरिक्ष अन्वेषण की दिशा में काम किया। इस क्षेत्र में भारत ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है। अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में 31 जनवरी का विशेष महत्व है। दरअसल यह अजब संयोग है कि अमेरिका ने 31 जनवरी 1958 को अपना पहला अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में भेजा और इसी तारीख को नासा ने जीवित प्राणियों पर अंतरिक्ष के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए एक चिंपांजी को अंतरिक्ष में भेजा। इसके बाद 31 जनवरी को अमेरिका ने मानवयुक्त अपोलो यान को चंद्रमा की तरफ रवाना किया। अंतरिक्ष से जुड़ी यह घटनाएं अलग-अलग वर्षों में हुईं, लेकिन यह तारीख 31 जनवरी ही थी।

यह भी पढ़ेंः पेशावर मस्जिद ब्लास्टः 46 लोगों की मौत, 150 घायल

31 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of January 31
1561: मुग़ल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम ख़ाँ की गुजरात के पाटण में हत्या कर दी गई.
1599: ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के आदेश पर भारत में ब्रिटेन की पहली ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई.
1850: चीन में ताए पींगहा (जनता का संकल्प )नाम से सबसे बड़ा जनान्दोलन आरंभ हुआ.
1865: अमेरिका में ‘दासता उन्मूलन’ संबंधी 13वां संशोधन विधेयक स्वीकृत हुआ.
1893: अमेरिका में पहली बार ‘कोका कोला’ ट्रेडमार्क का पेटेंट किया गया.
1915: ‘प्रथम विश्व युद्ध’ के दौरान जर्मनी ने रूस के ख़िलाफ़ ज़हरीली गैस का इस्तेमाल किया.
1958: अमेरिका ने पहले भू-उपग्रह का प्रक्षेपण किया.
1963: मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया.
1968: अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
1990: रूस की राजधानी मास्को में विश्व का सबसे बड़ा मेकडोनाल्ड स्टोर शुरू हुआ.
2008: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.
2010: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ दो बिलियन डॉलर कमाकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्म बनी.

यह भी पढ़ेंः कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड

31 जनवरी को जन्मे व्यक्ति – Born on 31 January
1919 – अमेरिकी प्रोफेशनल बेसबॉल खिलाड़ी – जैकी रॉबिन्सन (Jackie robinson)
1923 – ‘परमवीर चक्र’ पाने वाले प्रथम भारतीय शहीद – सोमनाथ शर्मा (Somnath Sharma)
1949 – भारतीय अभिनेता – राजेश विवेक (Rajesh Vivek)
1973 – ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी मॉडल, परोपकारी और अभिनेत्री – पोर्टिया डी रोसी (Portia de Rosi)
1975 – भारतीय अभिनेत्री – प्रीति जिंटा (Preeti Jinta)
1981 – भारतीय अभिनेत्री – अमृता अरोड़ा (Amrita Arora)

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 2 पुलिस कर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, 16 को पुलिस पदक

31 जनवरी को हुए निधन – Died on 31 January
1956 – अंग्रेजी लेखक – एलन अलेक्जेंडर मिलन (Alan Alexander Milne)
1961- बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री – श्रीकृष्ण सिंह (Shri Krishna Singh)
1968 – हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार – पद्मनारायण राय (Padmanarayan Rai)
1974 – पोलिश-अमेरिकी फिल्म निर्माता – सैमुअल गोल्डविन (Samuel Goldwyn)
1987 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी – मिनजुर भक्तवत्सलम (Minjur bhaktavatsalam)
1988 – तमिल भाषा के साहित्यकार – अकिलन (Akilan)
2004 – सुर सम्राज्ञी सुरैया (Sur samraagye Suraiya)
2012 – समाजवादी विचारधारा के प्रसिद्ध भारतीय नेता – मनीराम बागड़ी (Maniram Bagdi)
2000 – भारतीय सिनेमा के खलनायक अभिनेता – के. एन. सिंह (K N Singh)
2007 – भारतीय राज्य नागालैंड के तीसरे मुख्यमंत्री – होकिशे सेमा (Hokishe Sema)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!