ताजमहल: सुरक्षा में फिर लगी सेंध, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फहराया भगवा झंडा
TISMedia@Agra. ताजमहल में एक बार फिर भगवा झंडा लहराने का मामला सामने आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल #CSIF के सुरक्षा घेरा और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग #ASI के कर्मचारियों की मुस्तैदी को धता बताकर सोमवार को हिंदूवादी नेता #TajMahal में भगवा झंडा लेकर पहुंच गए। हिंदूवादी नेताओं ने पहले ताजमहल में पाथ-वे पर शिव चालीसा का पाठ किया। इसके बाद कुर्सी पर बैठकर भगवा लहराया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारियों में खलबली मच गई है। #सीआईएसएफ ने हिंदूवादी नेता और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में छोड दिया।
हिंदू जागरण मंच का जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर अपने साथियों सोमवार को एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी। गौरव और उसके साथी ताजमहल परिसर में पहुंच गए। नए साल के पहले सोमवार को गौरव ठाकुर और उसके साथियों ने ताजमहल में पहले शिव चालीसा का पाठ किया। इसके बाद पाथवे पर रखी कुर्सी पर बैठकर हिंदूवादी नेताओं ने भगवा झंडा लहराया।
विजयदशमी को भी लहराया था भगवा
ताजमहल की सुरक्षा में पहली बार सेंध नहीं लगी है। कई बार हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी ताजमहल की सुरक्षा को धता बताकर ताजमहल में शिव चालीसा, गंगाजल से पूजन कर चुके हैं। बीजे साल विजयदशमी पर ताजमहल में भगवा झंडा लहराया गया था। ताजमहल की कड़ी सुरक्षा के दावों की वायरल वीडियो पोल खोल रहा है। इससे सीआईएसएफ भी की खूब किरकिरी हो रही है, क्योंकि, ऐसी घटनाओं से ताजमहल की सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बार बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चुनौती बन रही है।
यूं हो रही चूक
बता दें कि, कोरोना संक्रमण की वजह से सीआईएसएफ की ओर से तलाशी में सावधानी बरती जा रही है। इसका ही फायदा हिंदूवादी नेताओं ने उठाया। तलाशी में बरती गई लापरवाही से हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भगवा लेकर चले गए।