KEDL: कोटा में आज यहां बिजली बंद रहेगी, शनिवार रविवार को भी जमा होंगे बिजली बिल
TISMedia@Kota विद्युत लाइनों के रखरखाव व शहर में चल रहे यूआईटी के कार्यो के कारण शुक्रवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
बह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
केसर बाग, कोयला बाग, बजरंग नगर, वैभव नगर, प्रगति नगर, पुरी एनक्लेव, ईश्वर लेन, रेलवे सोसायटी आदि।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक:
मित्तल होटल, होण्डा शोरूम, शास्त्री नगर, जवाहर नगर कच्ची बस्ती आदि।
सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक:
प्रेमनगर अर्फोडेबल डी ब्लॉक, गौतम स्कूल, मेघवालों का मोहल्ला, नांता के आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
आदर्शनगर, पार्श्वनाथ एनक्लेव, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथ विहार, बजाज नगर, हिम्मत नगर, महावीर मिशन अस्तपाल, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय, वर्धमान विहार आदि।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक:
लैण्डमार्क ए ब्लॉक आदि।
शनिवार व रविवार को भी जमा होंगे बिजली के बिल
केईडीएल के सभी बिल संग्रहण केंद्र (केश काउंटर) शनिवार 24 सितम्बर व रविवार 25 सितम्बर को अवकाश के दिन भी खुलेंगे। केईडीएल के कॉमर्शियल हैड रविशंकर शुक्ला ने बताया कि शहर के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल जमा कराने की सुविधा के लिए आगामी शनिवार व रविवार को सभी केश काउंटर सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक खुले रखने का फैसला किया गया है। उपभोक्ता शहर में स्थित केईडीएल के किसी भी केश काउंटर पर अपना बिल जमा करा सकते हैं।