बाइक सवार तीन युवकों को रोंदता हुआ निकला ट्रक, मौके पर ही तोड़ा दम
कोटा. होली के दिन कोट-झालावाड़ हाईवे पर कल्याखेड़ी गांव के पास हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की तेज रफ्तार ट्रक ने पहले पीछे से बाइक को टक्कर मारी। जिसकी वजह से बाइक सवार तीन युवक उछलकर सड़क पर गिरे। गिरने के बाद ट्रक तीनों युवकों को रौंदता हुआ निकल गया जिस के कारण तिनों की मौके पर ही मौत हो गई।
READ MORE: कानपुर के सबसे बड़े कार्डियोलॉजी अस्पताल में लगी आग, 138 मरीजों को निकाला गया सुरक्षित
ट्रक छोड़ भाग रहे थे ड्राइवर और क्लीनर
घटनास्थल से बच निकलने के लिए ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका तो दुर्घटना के वक्त वहां मौजुद ढाबा संचालक ओमप्रकाश व नरेंद्र शर्मा ने ट्रक का पीछा किया। कुछ दूरी पर पदमपुरा के पास ड्राइवर व क्लीनर ट्रक को छोड़ बच कर भाग रहे थे। यह देख दोनों ने ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
READ MORE: कोरानाः मध्यप्रदेश के 12 शहरों में फिर लगा लॉकडाउन, अकेले करना होगा होलिका दहन
दरा और भावपुरा के रहने वाले थे युवक
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचें थाना प्रभारी मंड़ाना महेश कारवाल ने बताया कि बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिसकी वजह से हाइवे पर दुर्घटना हुई। बाइक पर सवार दरा निवासी ताराचंद एवं बूंदी के भावपुरा निवासी अजय और मनीष की ट्रक की चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। इन के शवों का पोस्ट-मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।