चाकूबाजी से थर्राया कोटा: 25 दिन में 4 हत्या और 10 से ज्यादा लोग घायल

कोटा. उद्योग नगर इलाके में मंगलवार शाम मामूली कहासुनी के बाद चाकू चल गए। बदमाश ने एक युवक के सीने व पेट में चाकू से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि डीसीएम रोड स्थित वॉम्बे योजना निवासी शादाब (30) फल सब्जीमंडी में फल का ठेला लगाता था। उसका उसके पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद था। बदमाश मृतक से रंजिश पाले हुए था। देर शाम को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसमें बदमाश ने उसके सीने व पेट में चाकू के कई वार किए। इससे शादाब अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा। मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शादाब के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां व 1 बेटा है। चारों मासूमो के सिर से पिता का साया उठ गया।
Read More: कोटावासियों 26-27 नवम्बर को घरों में नहीं आएगा पानी, जानिए, किन इलाकों में कब तक बंद रहेंगे नल
इधर, ऑटो चालक को चाकुओं से गोदा
कुन्हाड़ी थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घायल को एमबीएस अस्पताल पहुंचाकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बजरंगपुरा निवासी घायल मुकेश मेहरा ने पुलिस को बताया कि सुबह 10 बजे घर से ऑटो लेकर सकतपुरा चौराहे पहुंचा तो 5-6 लोगों ने ऑटो को घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। बचाने के लिए आवाज लगाई तो वहां से गुजर रहा दोस्त चन्द्रकांत नायर बचाने आया। हमलावरों ने उसपर भी चाकूओं से हमला कर दिया। इस बीच लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मुकेश के सिर, दोनों जांघों व कूल्हों पर चाकू के पांच घाव है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Read More: भरतराज हत्याकांड: जमीन के लिए युवक को तलवारों से काट उतारा मौत के घाट, 8 आरोपी गिरफ्तार
चाकूबाजी की बढ़ी वारदात
शहर में कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। नवम्बर माह में ही एक दर्जन से अधिक चाकूबाजी की वारदातें हुई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि, 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
– दिवाली के दिन 14 नवम्बर को अनंतपुरा सुभाष नगर कब्रिस्तान के पास गोलू उर्फ इमरान की मोईन बिंदी व सोयब ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी।
– कुन्हाड़ी में बालिता रोड पर दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए संस्कार सागते अपने चार दोस्तों के साथ गया था। वहां से लौटते समय कार को पीछे लेने के दौरान उनकी कार दूसरी कार से टकरा गई। इस पर वहां मौजूद चांद, लक्की व अन्य ने संकार, विजय और दीपक को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसमें संस्कार की मौत हो गई।
– आर्य समाज रोड पर 17 नवम्बर को नयापुरा मस्जिद चौक कोलीवाड़ा निवासी अंसार को 3 बदमाशों ने चाकू से गोद डाला।
Read More: दर्दनाक मौत: आग का गोला बना कमरा, दादी-पौता जिंदा जला, खौफनाक मंजर देख कांप उठा कलेजा
– गुमानपुरा क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद 17 नवम्बर को कोटड़ी गुमानपुरा निवासी सागीर पर आरोपी भैया व सल्लू ने चाकू मार घायल कर दिया।
– कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 17 नवम्बर को बाइक अडऩे के मामूली विवाद में दो आरोपियों ने चचेरे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
– 22 नवम्बर को आरकेपुरम थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद नगर में एक युवक ने कुछ युवकों पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में आरोपी लोगों के पीछे चाकू लेकर दौड़ता हुआ और धमकाता हुआ नजर आया। हालांकि पुलिस ने शाम तक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
– कुन्हाड़ी क्षेत्र की काली बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर आरोपी अनिल कुमार, करण उर्फ कालु, रोहित उर्फ झब्बु, सुमित, रवि व अर्जुन ने भरतराज की चाकू, तलवारों से वार कर हत्या कर दी थी।