220KV ग्रिड स्टेशन में लगी आग: ट्रांसफार्मर के ऑयल टेंक ने पकड़ी आग, आग बुझाने के प्रयास में जुटी 4 दमकलें
अंता, सुल्तानपुर सहित CFCL प्लांट में भी बिजली सप्लाई ठप, आग के कारणों का पता नहीं चल सका

TISMedia@कोटा. शहर के बारां रो़ड स्थित डायरा गांव से आग लगने की खबर सामने आई है। डायरा गांव में विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी ग्रिड स्टेशन पर रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को घटना की खबर दी। अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन की 4 दमकलें घटनास्थल के लिए भेजी गई। इनमें 2 नगर निगम और 1-1 नागरिक सुरक्षा और सीएफसीएल की दमकल शामिल है।
अंता और सुल्तानपुर बिजली की सप्लाई
डायरा गांव के विद्युत प्रसारण निगम के इस 220 जीएसएस से 33 केवी के 8 फीडर निकल रहे है। यहां से अंता और सुल्तानपुर कस्बे में बिजली की सप्लाई की जाती है। यहां आग लगने से फिलहाल बिजली ठप हो गई है। सीएफसीएल प्लांट को भी यहीं से बिजली की आपूर्ती की जाती है। यहां से कई बार इमरजेंसी में कोटा शहर में भी बिजली की सप्लाई होती है।
पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे जीएसएस में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर सब्जी मंडी और श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से 4 दमकलों को भेजा गया। आग काफी बढ़ गई जिससे जीएसएस जल गया है। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि अचानक फाल्ट होने के कारण 220 केवी ग्रिड स्टेशन पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आसपास की आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन ट्रांसफार्मर के ऑयल टेंक ने आग पकड़ ली है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। ऑयल टेंक का ढक्कन खुल नहीं पा रहा है। मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।