पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ईंट-भट्टों में चुन दी लाश

बारां. जिले के समसपुर गांव के पास ईंट-भट्टों में मिली युवक की लाश के ( Murder ) मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। अवैध प्रेम संबंध ( Illegal love Affair ) में रोड़ा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और सबूत नष्ट करने के इरादे से युवक की लाश ईंट-भट्टों में चुन दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी ठेकेदार युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: अवैध संबंध में रोड़ा बना तो कुल्हाड़े से काट डाला

मृतक महेन्द्र मीणा की हत्या उसी की पत्नी कांतिबाई ने प्रेमी युवक लेबर ठेकेदार राकेश मेघवाल के साथ मिलकर की थी। पहले राकेश ने महेन्द्र को शराब पिलाई। नशे में धुत्त होने के बाद उसे दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने हाथों से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया तथा सबूत नष्ट करने इरादे से शव को ईंटों के भट्टे में चुन दिया। पुलिस ने सोमवार को शनिधाम रोड बोरेड़ी गांव की ओर से आरोपी ठेकेदार युवक राकेश मेघवाल (30) पुत्र जोधराज मेघवाल व कांति बाई निवासी खेड़ली भेडोलिया को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल ने बताया कि मृतक महेन्द्र मीणा व उसकी पत्नी कांति बाई दोनों पिछले करीब 7 वर्षो से लेबर ठेकेदार राकेश मेघवाल के साथ ईंट भट्टों पर काम करते थे। इसी दौरान करीब 4-5 साल पहले कांतिबाई व ठेकेदार राकेश के अवैध संबध हो गए। महेन्द्र को इसका पता लगा तो पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। महेन्द्र दोनों के प्रेम प्रसंग में आड़े आने लगा तो कांति बाई व राकेश ने महेन्द्र को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा।

Read More: पति ने 2 लाख में किया था पत्नी की मौत का सौदा, पढि़ए, नीलिमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

पहले शराब पिलाई फिर उतारा मौत के घाट
षडयंत्र के तहत 21 नवम्बर को खेड़ली भेड़ोलिया गांव सेे महेन्द्र को मजदूरी के बहाने ईंट-भट्टे पर ले गए। रास्ते में राकेश ने महेन्द्र को शराब के दो पव्वे दिलाए तथा भटï्टे पर बनी टापरी में उसे शराब पिलाई। जब महेन्द्र शराब के नशे में धुत्त हो गया तो मौका पाकर कांतिबाई व उसके प्रेमी राकेश ने मिलकर पति महेन्द्र मीणा का गला दबाकर जान से मार दिया। सबूत मिटाने के लिए उसी रात महेन्द्र के शव को ईंटों के भट्टे में चुन दिया। दूसरे दिन 22 नवम्बर को कांतिबाई ने राकेश के मोबाइल से फोन कर परिजनों को बताया कि उसका पति महेन्द्र रात को उससे झगड़ा कर पांच सौ रुपए लेकर चला गया। उसी दिन से परिजन महेंद्र की तलाश कर रहे थे।

Read More: खुलासा: जयपुर रेप पीडि़ता को जिंदा जलाने के बाद खानदान को मिटाने की थी साजिश

ईंट-भट्टे में मिली लाश
29 नवम्बर को मृतक का भाई भरत मीणा महेंद्र की तलाश के लिए रामकुंवार के भट्टे की तरफ गया तो रोड के पास भट्टों से दुर्गंध आ रही थी। शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भट्टे की ईंट हटाकर देखा तो महेन्द्र की लाश कच्ची ईंटों में चुनी हुई मिली थी। उसने भाभी कांतिबाई व राकेश मेघवाल पर महेंद्र की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की तो यह सनसनीखेज खुलासा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!