कर्जा चुकाने के लिए चुराई 64 किलो चांदी, गुमानपुरा पुलिस ने तीन दिन में ही दबोचे तीन चोर

  • महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी से 1 नवंबर की रात को चुराया था 65 किलो चांदी का पार्सल
  • गुमानपुरा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन से दबोचे चोर, तीन गिरफ्तार

कोटा. कर्ज में डूबे फल विक्रेता ने कर्जा उतारने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर 64 किलो चांदी चुरा ली, लेकिन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों ने चोरों की पोल खोल कर रख दी। गुमानपुरा पुलिस ने अभय कमांड और साइबर सेल की मदद से महज तीन दिनों में ही तीन चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने चारी गई 64 किलो चांदी भी बरामद कर ली है।

एसपी सिटी गौरव यादव ने बताया कि सेवन वंडर के सामने महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी 01 नवंबर 2020 को 65 किलो चांदी का पार्सल आया। इससे पहले कि ट्रांसपोर्टर पार्सल की डिलेवरी कर पाता रात में अज्ञात चोरों ने गोदाम में सेंध लगा चांदी से भरा पार्सल चुरा लिया।

ट्रांसपोर्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

अगली सुबह जब ट्रांसपोर्ट व्यापारी सज्जन कुमार माहेश्वरी ने गोदाम खोला तो चोरी की वारदात का पता चला। जिस पर उन्होंने गुमानपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी गौरव यादव ने एएसपी प्रवीण जैन और संजय शर्मा को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने सीआई गुमानपुरा मनोज सिकरवार के नेतृत्व में एएसआई देवकीनंदन, हैड कांस्टेबल भवर सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, दीनदयाल, मूलाराम, बृजेंद्र सिंह और महेश की टीम गठित की।

सीसीटीवी कैमरों ने खोली पोल

एसपी सिटी गौरव यादव ने बताया कि टीम ने सबसे पहले महावीर ट्रांसपोर्ट के आसपास लगे कैमरे खंगाले। जहां से उन्हें एक्टिवा पर सवार तीनों लोगों के आने जाने की संदिग्ध गतिविधयां नजर आईं। एक्टिवा का नंबर ट्रेस होने के बाद अभय कमांड सेंटर की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके साथ ही एक नवंबर की रात इस इलाके में एक्टिव मोबाइल नंबरों की लोकेशन और गतिविधयां खंगाली गई। जिससे न सिर्फ चोरी की वारदात से जुड़े ठोस सबूत पुलिस के हाथ लग गए।

तीन को धर दबोचा

एसपी सिटी गौरव यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस ने महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने फल का ठेला लगाने वाले मुकेश धोबी और उसके दो साथियों जुनैद और जावेद को धर दबोचा। पूछताछ में इन तीनों न सिर्फ चोरी की वारदात कबूली, बल्कि चोरी की गई 64 किलो चांदी भी बरामद करवा दी।

जहां फल बेचता था वहीं लगाई सेंध

सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि पूरी वारदात की योजना महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने तीन साल से फलों का ठेला लगाने वाले मुकेश धोबी ने बनाई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के अशोक नगर का रहने वाला है। जहां उस पर करीब चार लाख रुपए का कर्जा हो गया तो वह भागकर कोटा आ गया। यहां बल्लभबाड़ी में किराए का मकान लेकर रहने लगा और महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने फलों का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था। तीन साल से ठेला लगाने के दौरान उसे इतना पता चल गया कि ट्रांसपोर्ट पर चांदी के पार्सल अक्सरकर आते हैं।

दोस्तों के साथ दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में मुकेश ने बताया कि जुनेद और जावेद को उसने ट्रांसपोर्ट पर चांदी की डिलेवरी आने की जानकारी दी। जिसके बाद तीनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। कई दिनों की रेकी के बाद एक नवंबर की रात को तीनों मुकेश की एक्टिवा आरजे 20 एल एस 7021 से मौके पर पहुंचे और ट्रांसपोर्ट का ताला तोड़कर 64 किलो चांदी से भरा पैकेट चुरा लिया। जिसे जावेद और जुनैद एक्टिवा पर लाद कर चश्मे की बावड़ी स्थित अपने किराए के घर ले गए। जहां तीनों ने चांदी को बराबर-बराबर बांट लिया।

पूरी चांदी बरामद

एसपी सिटी गौरव यादव ने बताया कि तीनों अपने हिस्से की चांदी बेच पाते इससे पहले की सीआई गुमानपुरा मनोज सिकरवार के नेतृत्व में गठित टीम ने तीनों आरोपियों को महज तीन तीन दिन में धर दबोचा। खुलासे में कांस्टेबल दीनदयाल की भूमिका काफी सराहनीय रही। उन्होंने बताया कि इन तीनों से और भी चोरियों के राज खुलने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!