मामा ने किया भांजी का अपहरण, कोर्ट मैरिज से था नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटा. उद्योगनगर थाना पुलिस ने पति-पत्नी के अपहरण के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में युवती के पिता व मामा सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अपहृत दंपत्ति को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 4 माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर किराए के मकान में रह रहे पति-पत्नी को देवनगरी रायपुरा से बोलेरो जीप में आए छह-सात लोगों ने जबरदस्ती अपहरण कर ले गए। थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की।
Murder: नाजायज रिश्तों की खुलती दिखी पोल तो प्रेमिका को उतार डाला मौत के घाट
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि गोविंदपुरा निवासी देवीलाल धाकड़ के पुत्र प्रवीण ने नीतू पुत्री गुमान शंकर से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद प्रवीण व नीतू रायपुरा देवनगरी में किराए के मकान में रह रहे थे। शुक्रवार को करीब दोपहर 2 बजे नीतू की बुआ का लड़का जितेंद्र और उसकी मौसी का लड़का बद्रीलाल दोनों ही प्रवीण के कमरे के बाहर दाल बाटी बना रहे थे। उसी समय नीतू के पिता गुमान शंकर, मामा तेजराज और उसके साथ रामलाल, राजेंद्र, नरेंद्र, प्रवीण व शिवराज एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी लेकर आए और प्रवीण व उसकी पत्नी नीतू को जबरदस्ती बोलेरो में बिठा अपहरण कर ले गए।
Read More: भीषण अग्निकांड: आग का गोला बनी वोल्वो बस, 3 लोग जिंदा जले, 12 से ज्यादा की हालत नाजुक
उन्होंने बताया पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी गुमान शंकर निवासी छिपाबड़ोद जिला बारां, राम लाल धाकड़, तेजराज धाकड़, शिवराज, राजेंद्र, नरेंद्र, कुमार,प्रवीण कुमार को हरनावदाशाहजी से छिपाबड़ोद की तरफ आते हुए गुंदलाई गांव के पास नाकाबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से नव दंपत्ति को बरामद किया गया। कोटा लाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अनुसंधान जा रही है।