बड़ी कार्रवाई: कोटा पुलिस ने 1513 किलो मावा पकड़ा
कोटा. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलावटखारों के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है। शहर व ग्रामीण अंचल में बाहर से मिलावटी खाद्य सामग्री की बड़ी खेप गुपचुप तरीके से पहुंचाई जा रही है। शनिवार को पुलिस की डीएसटी टीम ने शहर के दो इलाकों में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1513 किलो संदिग्ध मावा जब्त किया है। इसे त्योहारी सीजन में खपाया जाना था।
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पहली कार्रवाई नयापुरा थाना क्षेत्र में की गई। यहां से 350 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई गुमानपुरा थाना क्षेत्र में कर 1163 किलो संदिग्ध मावा जब्त किया गया। जीप व बस द्वारा यह मावा शहर में लाया गया था।
BIG News: कोटा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 15 लाख की 33 बाइक जब्त
सीआई भवानी सिंह ने बताया शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत पुलिस मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत डीएसटी टीम ने नयापुरा इलाके में एक जीप से 350 किलो से ज्यादा मावा पकड़ा है। जब्त किए माल की जांच के लिए पुलिस ने खाद्य विभाग व सीएमएचओ को सूचित किया।
Read More: कोटा में दिनदहाड़े ठगी! कागज की गड्डी थमा नकदी ले भागे बदमाश
दूसरी कार्रवाई गुमानपुरा थाना क्षेत्र में की गई। गुमानपुरा सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि इंद्रा गांधी सर्किल पर नकली मावे के अंदेशे में करीब 500 किलो मावा पकड़ा है। यह बाजार में सप्लाई होना था। पकड़े गए माल की जांच के लिए पुलिस ने खाद्य विभाग व सीएमएचओ को सूचित किया।