#Kota पानी के लिए 33 घंटे तरसेगा शहर… यहां बंद रहेगी सप्लाई

कोटा. शहर में आगामी दो दिनों तक जलापूर्ति नहीं होगी। हालांकि कुछ घंटों के लिए सप्लाई की जाएगी। ऐसे में शहरवासी जरूरत का पानी एकत्रित कर परेशानी से बच सकते हैं। दरअसल, यूआईटी द्वारा गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास कार्य के दौरान गुरुवार यानी 26 नवम्बर को पाइप लाइन को शिफ्ट व मरम्मत कार्य किया जाएगा। ऐसे में शुक्रवार यानी 27 नवम्बर तक 33 घंटों के लिए जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Read More: गाय ने उजाड़ दिया सुहागिन का सिंदूर, मासूम के सिर से छिन गया पिता का साया

इन इलाकों में रहेगी जलापूर्ति बाधित

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि वीर सावरकर नगर, हरिओम नगर, रंगबाड़ी योजना, रंगबाड़ी, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर द्वितीय, महावीर नगर विस्तार, गोबरिया बावड़ी, अनंतपुरा, आईपीआईए रोड नम्बर 1 से 7, प्रेम नगर प्रथम/द्वितीय/तृतीय, गोविन्द नगर, कंसुआ, इंदिरा गांधी पावर हाउस, वॉम्बे योजना, चंबल इंडस्ट्रियल यरिया, श्रीराम नगर, सूर्य नगर, प्रेम नगर अफोर्डेबल, चंद्रशेखर आजाद अफोर्डेबल, जे.के. कॉलोनी, सूरसागर, टीचर्स कॉलोनी, केशवपुरा, बसंत विहार, गणेश तालाब, संतोषी नगर, बालाकुंड, श्याम नगर, हनुमान बस्ती, आरएसी कॉलोनी, रंग बिहार, कम्पीटिशन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी, जो शुक्रवार शाम को बहाल हो सकेगी।

Read More: सुबह ड्यूटी को निकला बेटा दोपहर को कफन में घर पहुंचा, खून से सनी लाश देख बूढ़ी मां को लगा सदमा

जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं सम्पर्क
मेहरा ने बताया कि जलापूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता सुनील शर्मा (9414521957), सहायक अभियंता प्रकाशवीर नाथानी (9828320711), कनिष्ठ अभियंता पवन शर्मा (9829575184) से इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पानी का कर लें बंदोबस्त
जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं से आवश्यक मात्रा में जल संग्रहण कर करने की अपील की है। ताकि, उन्हें पानी के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। 33 घंटे शहर में जलापूर्ति बंद होने से लोगों के सामने जरूरत का पानी एकत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से पानी का बंदोबस्त कर लें।

Read More: दर्दनाक मौत: आग का गोला बना कमरा, दादी-पौता जिंदा जला, खौफनाक मंजर देख कांप उठा कलेजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!