प्रचार प्रसार थमा, अब होंगे मतदान दल रवाना

कोटा. कोटा उत्तर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए गुरुवार को मतदान होगा। मतदान दल बुधवार को कॉमर्स कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना होंगे। उधर प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5.30 बजे से प्रचार थम गया है।

Read more: ड्राइवर व पुलिस के जवान डाक मतपत्र से करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि मतदान के लिए 555 मतदान केन्द्र बनाए हैं। उत्तर नगर निगम क्षेत्र में कुल 3 लाख 32 हजार 655 मतदाता हैं। पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 70 हजार 894 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 61 हजार 759 व अन्य 2 हैं। कॉमर्स कॉलेज में बुधवार को दो पारियों में अंतिम प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचना होगा। सुबह 9 बजे व दोपहर 12 बजे दो पारियों में प्रशिक्षण होगा जिसमें मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी सहित मतदान पार्टी के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल को आवश्यक सामग्री का वितरण एवं ईवीएम प्रशिक्षण के समय उपलब्ध कराई जाएगी।

Read more: मतदान केन्द्र पर रहेगी साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था

अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों का गठन कर लिया गया है, जिन्हें अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान के लिए रवाना किया जाएगा। अंतिम प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी । अब तक विभिन्न प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ 17 सीसी के नोटिस जारी कर अनुशानात्मक कार्रवाई की जा रही है।
चुनाव प्रचार थमा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5.30 बजे प्रचार थम गया है। प्रत्याशी कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए जनसम्पर्क कर सकेंगे। उन्होंने प्रत्याशियों से अपील की है कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों व कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति प्रचार के लिए नहीं निकलें। राजनैतिक दल व प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक सभा करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लग चुका है। इसी प्रकार संगीत समारोह, नाट्य अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार करने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!