KEDL: कटी हुई केबल बदलने को कहा तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा लाइन मैन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ KEDL कर्मी से मारपीट का वीडियो
TISMedia@Kota कोटा में बिजली सप्लाई कर करी जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) की फ्रेंचाइजी कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL) के कर्मचारियों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बिजली चोरी के लिए बदनाम इलाकों में केईडीएल कर्मियों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में सूर्य नगर हरिजन बस्ती में केईडीएल के लाइनमैन पर लोगों ने हमला कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है।
कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में बिजली कार्मिक से मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली कार्मिक के साथ बेल्ट से मारपीट की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिजली कर्मचारी को लोगों ने घेरकर मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः Kota Tourism: किशोर सागर में फिर तैरेगी नाव, बस से होंगे कोटा दर्शन
उद्योग नगर थाने से सीआई मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि केईडीएल के एक कर्मचारी ने मारपीट की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया अनवर अली ने शिकायत दी है कि वह कोटा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी की ठेका अनुबंधित फर्म में लाइनमैन का काम करता है। काम के दौरान जब सूर्य नगर हरिजन बस्ती गए तो वहां एक उपभोक्ता राधेश्याम की केबल में कट लगा हुआ मिला। इस तरह के कट अक्सरकर बिजली चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः विजिलेंस का छापा: खाली पड़े थे दफ्तर, 154 अफसर और 296 कर्मचारी मिले गैर हाजिर
अनवर ने जब राधेश्याम से कटी हुई केबल को बदलने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गया। इतना ही नहीं राधेश्याम डंडा लेकर केईडीएल कर्मचारियों को मारने के लिए दौड़ पड़ा। इसके बाद अनवर और बाकी की टीम गली से बाहर निकल कर एक चाय की दुकान पर बैठ गए। इसी दौरान वहां राधेश्याम हरिजन का बेटा जीतू और सीटू ने आकर बेल्ट से मारपीट की। इस दौरान मेरा मोबाइल भी टूट गया है।