Kota: आज यहां बिजली बंद रहेगी
कोटा. विद्युत लाइनों के रखरखाव व यूआईटी के कार्यों के कारण मंगलवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 10 बजे तक:
बीएसएनएल ऑफिस, रोड नं. 5, श्रीराम सर्किल, ओम मेटल्स, कैप्टन मोहन वाली गली, मधुश्री चाय वाली गली, अशोका चॉकलेट व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
सब्जीमंडी, दानमलजी का आहता, मैन स्टेशन बजरिया, मस्जिद गली आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
देवाशीष सिटी व आसपास का क्षेत्र, डॉ.के.लाल के आसपास, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा, मोदी हाउस,सरकारी स्कूल के आसपास, कोस्तिब कम्प्यूटर व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
वर्धमान नगर, श्रीजी धाम कॉलोनी आदि।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
इम्मानुअल स्कूल डडवाड़ा के आसपास, जनकपुरी सोसायटी, सिंधी धर्मशाला, सब्जीमंडी, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, कृष्णा दूध डेयरी के आसपास, शुभम अपार्टमेंट, हनुमान मंदिर के आसपास आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक:
स्वीट होम कॉलोनी, बालिता रोड व आसपास आदि।
सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक:
रंगबाड़ी क्षेत्र व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 11 से शाम 2 बजे तक:
गणेश मंदिर, बापू बस्ती, बीड़ के बालाजी के आसपास आदि।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक: (यूआईटी वर्क)
आदर्श नगर, पार्श्वनाथ एनक्लेव, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथविहार, बालाजी नगर, हिम्मत नगर, महावीर मिशन अस्पताल के आसपास, पार्श्वनाथ पुरम, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय, वृंदावन विहार, डडवाड़ा, सीता एनक्लेव, स्टेशन रोड, सुरपिन होटल, एमबीएस नगर, हाट रोड, मॉडल टाउन, सेंट्रल स्कूल, नटराज एडलब्स, आर्मी गेट, बजरिया, पोरवाल नमकीन, कुन्हाड़ी, थर्मल रोड, अम्बेडकर नगर, यूआईटी स्कीम, सकतपुरा, सुभाषनगर, बजरंगपुरा, पंचवटी नगर, अम्बे विहार, चंबल कॉलोनी, आरएसईबी कॉलोनी, इकबाल चौक आदि।