नगर निगम चुनाव: बूथ पर पहुंचकर भाजपा विधायक को याद आया नसीब

कोटा. कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव ( Nagar Nigam Election ) में मतदान करने पहुंचे रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर उस वक्त दंग रह गए जब उन्हें पता चला कि मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं है। अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाने से वे इतने मायूस हो गए कि उन्होंने खुद को बदनसीब कह डाला। दिलावार ने कहा कि ‘मैं इतना बदनसीब हूं कि चाहकर भी वोट नहीं कर पाया। हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों ने मताधिकार का उपयोग किया। दरअसरल, रंगबाड़ी स्थित मदर टेरेसा स्कूल में रविवार सुबह विधायक दिलावर परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे।

Read More: मंत्री धारीवाल का राठौड़ पर पलटवार, कहा- भाजपा ने कोटा को बना दिया सांडों की सिटी

जहां उनके परिजनों की पर्चियां तो थी, लेकिन दिलावर का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। ऐसे में परिवार के सदस्यों ने किया, लेकिन दिलावर मतदान नहीं कर सके। उन्होंने चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर मैं हैरान हूं, जबकि इससे पहले मैंने अधिकारियों से पूछा था तो उन्होंने नाम होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि बारां जिले के बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम कटवा लिया था और कोटा में जुड़वाने की प्रक्रिया भी शुरू की थी। इसके बावजूद सूची में मेरा नाम नहीं जुड़ पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!