कोटा नगर निगम चुनाव: वार्ड 66 में बीजेपी-कांग्रेस समर्थक भिड़े , मारपीट
कोटा. कोटा दक्षिण में नगर निगम चुनाव के तहत रविवार को 80 वार्डों के लिए मतदान जारी है। शांतिपूर्ण मतदान के बीच वार्ड 66 में उस वक्त हंगामा हो गया, जब कांगे्रस समर्थक द्वारा भाजपा समर्थक से मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि मारपीट में भाजपा समर्थक की आंख पर चोट लगी है।
Read More: नगर निगम चुनाव: बूथ पर पहुंचकर भाजपा विधायक को याद आया नसीब
सूचना पर भाजपा विधायक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मामले की जानकारी ली। बाद में महावीर नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। इस दौरान थाने के बाहर कुछ देर हंगामे की स्थिति बनी रही। इस बीच विधायक घायल समर्थक को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हार की बोखलाहट से कांग्रेसी मारपीट पर उतारू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा समर्थक की आंख पर गंभीर चोट है। जिसका इलाज चल रहा है।