राजस्थान में 30 नवम्बर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
कोटा. कोरोना संक्रमण ( Coronavirus, Covid-19 ) को देखते हुए राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government ) ने सभी स्कूल कॉलेज ( School And Colleges closed ) को 30 नवम्बर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। पहले 1 नवम्बर को जारी किए आदेश में 16 नवम्बर से स्कूल कॉलेज खोलने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा।
Read More: पति ने 2 लाख में किया था पत्नी की मौत का सौदा, पढि़ए, नीलिमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
प्रदेश में लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में हालात खराब हो गए हैं। इसी की वजह से राज्य के सभी स्कूल कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं। स्थिति में सुधार को देखते हुए 1 नवंबर को आदेश जारी कर 16 नवंबर से स्कूल कॉलेज खोलने के आदेश जारी किए थे लेकिन देश में फिर से कोरोना बेकाबू होने व स्थिति पहले से भी खराब होने के कारण यह फैसला लिया गया है। पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। इसी के कारण राज्य सरकार ने संशोधित आदेश जारी किए।