हे भगवान ! हंसते-खेलते परिवार को लगी लालचियों की नजर तो घर में मचा कोहराम
सुसाइड नोट लिखा और कर ली आत्महत्या
TISMedia@Bundi. कापरेन. दो वक्त की रोटी कमाने के लिए छोटा-मोटा काम-धंधा शुरू किया। 20 साल की जद्दोजहद के बाद बेपटरी जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी। मेहनत रंग ला रही थी। घर-आंगन में खुशियां थी। सब अच्छा चल रहा था। फिर, अचानक परिवार की खुशियों को कुछ लालची लोगों की नजर लग गई। देखते ही देखते सब बर्बाद हो गया और हंसते-खेलते परिवार में मातम छा गया। यह वाक्या बूंदी जिले के कापरेन कस्बे का है। यहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए खुदकुशी कर ली, की कुछ बदमाश उसकी जमी-जमाई दुकान उजाडऩा चाहते थे। आए दिन उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। कभी दुकान में तोडफ़ोड़ कर जाते तो कभी अपशब्द कहकर अपमानित करते। इससे परेशान युवक ने फंदे से झूल जिंदगी खत्म कर ली। हालांकि युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें चारों बदमाशों की करतूत का जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More : राममंदिर के लिए चंदा मांग रहे RSS के जिला संघ चालक को मारी गोली, इलाके में तनाव
यह है मामला
कापरेन के कल्याणपुरा निवासी जसराज सिंह (45) ने सोमवार सुबह कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतक के भतीजा सुबह खाना लेकर मकान पर पहुंचे तो घटना का पता लगा। बालक की आवाज सुनकर बड़ा भाई अनोप सिंह व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट व मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।
Read More : Murder : कोटा में विधवा महिला की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी
यह लिखा सुसाइट नोट में
एएसआई भगवान ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट दिया हैं। जिसमें मृतक जसराज ने चार लोगों के खिलाफ परेशान करने की शिकायत की है। सुसाइड नोट में बताया कि जसराज हाट स्थल के पास नगरपालिका की भूमि पर 20 साल से पान की दुकान लगाता हैं। कुछ लोगों द्वारा दुकान हटाने को कहकर बार बार परेशान किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।
Read More : Loot : कोटा में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरे, चाकू दिखाकर मां-बेटी के सोने के जेवर लूटे
परिजनों ने जताया रोष, कार्रवाई की मांग
मृतक के भाई अनोप सिंह सहित परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक व थानाधिकारी को रिपोर्ट देकर मामले की गम्भीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।