प्रभु राम के लिए बच्चों ने फोड़ी गुल्लक, रामलला को समर्पित की पॉकेट मनी

राममंदिर निर्माण के लिए बच्चों ने किया अंशदान

TISMedia@Kota. रामजन्म भूमि अयोध्या ( Shri Ram Janmbhoomi ) में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण ( Ram Mandir construction in Ayodhya ) के लिए शुरू किए गए निधि समर्पण अभियान ( Ram Mandir Donation campaign ) को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। हर व्यक्ति दिल खोलकर या यूं कहें अपने सामथ्र्यनुसार राममंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है। इस दौड़ में बच्चे भी पीछे नहीं है। उनका उत्साह देखने लायक है। कई बच्चों ने तो पॉकेट मनी से अपनी इच्छा पूरी करने के बजाए गुल्लकों में जमा एक-एक रुपया प्रभु राम को समर्पित कर दिया है। ऐसा ही नजारा महावीर नगर तृतीय में देखने को मिला। यहां चंद्रशेखर आजाद मिलन शाखा सेक्टर-1 के बच्चों ने सहयोग राशि रामलला के नाम की।

Read More : घूसखोर SDM पिंकी मीणा ‘जज’ से रचाएगी ब्याह, 10 दिन की मिली जमानत, 29 दिन से जेल में थी बंद

मौका मिला तो दोगुनी हो गई खुशी
नन्हे रामभक्त आरव राय, राधिका गौतम, यशस्वी बोहरा, चित्रांशी कटारिया, मधु महावर, गैरांग गुप्ता, अनन्या भसीन, मनश्वी नागर, वेदांत मित्तल ने बताया कि राममंदिर निर्माण में सहयोग करने का मौका मिलना हमारे लिए यादगार पल है। हमने टीवी व समाचार पत्रों में राममंदिर निर्माण शुरू होने की खबर सुनी थी। तभी से हम अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचा रहे थे और आज जब मौका मिला तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इस दौरान बाल रैली भी निकाली गई। जिसमें बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। इस दौरान सुनील मिश्रा, नीलेश कटियार, ब्रजेश राय, पंकज झा, विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Read More : Read More : हे भगवान ! हंसते-खेलते परिवार को लगी लालचियों की नजर तो घर में मचा कोहराम

दिल खोलकर सहयोग कर रहे रामभक्त
आरएसएस और सहयोगी संगठनों द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत आरएसएस और सहयोगी संगठन घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क साध रहे हैं। अरसे से अयोध्या में राम मंदिर का सपना देख रहे स्वयंसेवक निधि संग्रहण के लिए लोगों के पास पहुंच रहे हैं। रामभक्त भी अपने सामथ्र्य के अनुसार धनराशि दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!