हत्या: दिन दहाड़े शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही तोड़ा दम
दो साल पहले नाबालिग बेटे अजय की भी हुई थी हत्या, शराब तस्करों से जुड़े तार
- शराब कारोबारी जितेंद्र गोस्वामी उर्फ जीतू टेंशन को बाइक सवारों ने गोलियों से भूना
कोटा. अनंतपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिन दहाड़े शराब कारोबारी जितेंद्र गोस्वामी उर्फ जीतू टेंशन को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने शराब तस्करी के लिए कुख्यात गोबरिया बावड़ी चौराहे के पास वारदात को अंजाम दिया। गोलियां लगने से जीतू टेंशन की मौके पर ही मौत हो गई।
कोटा पुलिस के मुताबिक जीतू टेंशन बुधवार सुबह करीब 10 बजे शेविंग करवा कर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गोबरिया बावड़ी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने घर के पास पहुंच कर कार से उतरा, वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। एक गोली उसके बाएं कंधे के नीचे लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: ठग्स ऑफ बैंक : 14 बैंकों के 86 खातों से पार किए 25 लाख, 3 गिरफ्तार
बाइक पर आए थे हमलावर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर दो बाइकों पर आए थे। हमलावरों ने हैलमेट पहन रखा था और वह उसके घर से लेकर 100 मीटर बाहर जीतू टेंशन के पुराने देशी शराब के ठेके तक के चक्कर काट रहे थे। जैसे ही जीतू टेंशन घर पहुंचा उन्होंने गोलियों से उसे भून दिया। गोली लगते ही जीतू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे झालावाड़ रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन, तब तक जीतू टेंशन की मौत हो चुकी थी।
Read More: 13 राज्यों के हजारों लोग हुए हनीट्रेप का शिकार, पढ़ लीजिए यह खबर कहीं इनमें आप भी तो नहीं
इलाके में मचा हड़कंप
दिनदहाड़े हत्या होने की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। अनंतपुरा थाने के जाप्ते के साथ साथ पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हत्यारों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया। हत्यारों की निशानदेही करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। मृतक के भाई कालू गिरी ने बताया कि जीतू टेंशन की शराब के धंधे को लेकर कई लोगों से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते दो साल पहले उसके बेटे की भी गोबरिया बावड़ी चौराहे पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जीतू टेंशन को भी लगातार धमकियां मिल रही थी। वह एक रात पहले ही उदयपुर से वापस लौटा था और सुबह उसकी हत्या कर दी गई।
Read More: एसीबी ने रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर को 35 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
हिस्ट्री शीटर था जीतू टेंशन
कोटा पुलिस ने बताया कि जीतू टेंशन कोटा का पुराना हिस्ट्री शीटर था। कई जघन्य वारदातों में उसका नाम आया था। इसके बाद वह शराब कारोबार में घुस गया। पिछले कई सालों से उसके देशी और विदेशी शराब के ठेके चल रहे थे। इसके साथ ही शराब तस्करी और गोबरिया बावड़ी के आसपास अवैध ब्रांच खोलकर शराब बेचने के भी मामले सामने आए थे।