कोरोना कहर : कोटा के 7 इलाकों में कर्फ्यू, पुलिस ने सीमाएं की सील
बाहरी राज्यों से आने वालों को अब निगेटिव रिपोर्ट के बिना कोटा में नहीं मिलेगा प्रवेश
कोटा. शहर में कोरोना की दूसरी लहर अब बेकाबू हो चुकी है। रफ्तार से बढ़ती संक्रमितों की संख्या दिसम्बर 2020 की याद दिला रही है। एक दिन पूर्व यानी रविवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ। बीते 24 घंटों में 225 नए पॉजिटिव केस मिलने से चिकित्सा विभाग की नींद उड़ी हुई है। संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए एक बार फिर से कोटा पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
शहर व ग्रामीण पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से लगती जिले की सभी सीमाएं सील कर दी है। शहर पुलिस ने 8 स्थानों पर तो ग्रामीण पुलिस ने 5 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर नाकाबंदी शुरू कर दी है। ऐसे में दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को उनकी 72 घंटे के अंदर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। नेगेटिव रिपोर्ट मिलने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, दिन में पुलिस शहर व कस्बों में गश्त कर कड़ाई से कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाने में जुटी है।
Read More : 5 अप्रैल: दुनिया में पहली बार कम्युनिस्टों ने लोकतांत्रिक तरीके से हासिल की थी सत्ता
7 इलाकों में लगा कर्फ्यू
संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के आधा दर्जन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मरीजों के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानते हुए, उसके चारों ओर 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में 14 दिन तक जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लगाई है। प्रशासन ने यह कदम एक जगह पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उठाया है।
यह इलाके बने कंटेनमेंट जोन
श्रीनाथपुरम
सोगरिया
कुन्हाड़ी
महावीर नगर (नारकोटिक्स कॉलोनी)
तलवंडी
किशोरपुरा (शिवजी का चौक)
झालावाड़ रोड, इंडियन बैंक के पास वाला एरिया
Read More : TIS_Filmistan: NCPCR ने ‘बॉम्बे बेगम्स’ को भेजा नोटिस, आखिर क्या थी वजह
शहर के इन इलाकों में नाकाबंदी
शहर एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि शहर के 8 इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर नाकाबंदी की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने बडग़ांव, नांता तिराहा, केपाटन तिराहा, बदाना, बोरखेड़ा से आगे, रायपुरा, अनंतपुरा फ्लाईओवर के नीचे, नयागांव फ्लाईओवर के नीचे आदि क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाई गई है।
Read More : कोटा में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 225 नए पॉजिटिव, बेस्ट प्राइज सीज
ग्रामीण इलाकों में 5 कस्बों की बोर्डर सील
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शहर चौधरी ने बताया कि समीपवर्ती राज्यों से जुड़ी 5 कस्बों की सीमाएं सील कर दी गई है। इनमें खातौली, अयाना, इटावा, रामगंजमंडी, चेचट पर चेकपोस्ट बनाकर नाकाबंदी शुरू करवा दी है। नेगेटिव जांच रिपोर्ट के बिना बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोग, जो दूसरे राज्यों से क्षेत्र में प्रवेश करेंगे, उनको 15 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।