कोटा में दिनदहाड़े ठगी : बैंक में नोट गिनने के बहाने गड्डी से पार किए 25.50 हजार
कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बैंक में बदमाशों ने नोट गिनने के बहाने एक ग्राहक के 25.50 हजार रुपए ले उठे। पीडि़त ग्राहक की सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More : खून की होली : बेटे ने हथौड़ा मार की मां-भाई की हत्या, पिता और भाइयों का बहाया खून
पीडि़त इमाम ने बताया कि उसकी सब्जीमंडी में शराब की दुकान है। गुरुवार दोपहर को वह कोटड़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चालान जमा करवाने गया था। उसने 1 लाख 34 हजार रुपए का चालान भरा और जमा करवाने के लिए कतार में लग गया। कैश जमा कराने का नम्बर आया तो कैशियर ने पर्ची में कमी बताते हुए दूसरी फर्ची भरने को कहा। यह बात पास खड़े ठग ने सुन ली। इसके बाद मैं बैंक में रखी कुर्सी पर बैठकर चालान पर्ची भर रहा था। तभी वह ठग उसके पास आया और बोला ये क्या कर रहे हो, आप पर्ची गलत भर रहे हो। क्योंकि, चालान तो नोटों के नंबर से जमा किया जाता है।ठग ने उससे नोटों की गड्डियां लेकर नोट गिनने का नाटक करने लगा।
Read More : खौफनाक मंजर : अंधेरी रात में खून से सनी सड़क, 2 दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक
मैनें रुपयों की गड्डी खोलने पर विरोध किया तो आरोपी ने गड्डी से पांच-पांच सौ के 51 नोट गायब कर गड्डी मुझे थमा दी। इसके बाद वह चला गया। नोट गिनने पर 51 नोट कम मिले तो ठगी का पता चला। इस बारे में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को शिकायत की तो उन्होंने पुलिस में सूचना देने को कहा। इसके बाद उसने गुमानपुरा थाने में ठगी की शिकायत दी। थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर बैंक पहुंचे और वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखी। जिसमें बैंक के बाहर दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। साथ ही आरोपी नोट गिनते नजर आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।