मंत्री धारीवाल लाए मरीजों के लिए संजीवनी, जयपुर से कोटा भेजा ऑक्सीजन टैंकर
मंत्री की अपील : गाइड लाइन का करें पालन, संसाधनों में नहीं छोड़ेंगे कमी
कोटा.संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी ताकत के साथ चिकित्सा व्यवस्था सुचारू व मजबूत करने में जुटी है। संसाधनों की उपलब्धता में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की संख्या देखते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने चिकित्सा अधिकारियों को बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। धारीवाल लगातार कोटा के हालातों की जानकारी लेकर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने को कहा। मंत्री ने जयपुर से कोटा के लिए ऑक्सीजन का टैंकर भेजा है। धारीवाल के दखल के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर हो गई है। काफी हद तक हालातों में सुधार हुआ है। मंत्री कोटा के हालातों पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं।
Read More : राजस्थान में 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस : 24 घंटे में 59 लोगों की मौत, 14468 नए पॉजिटिव
धारीवाल ने जयपुर से कोटा भेजा ऑक्सीजन टैंकर
मंत्री धारीवाल ने कोटावासियों को बड़ी राहत देते हुए जयपुर से ऑक्सीजन टैंकर कोटा भेज दिया है। इससे कोटा को करीब 1100 ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप मिला है। शिक्षा नगरी को 11 टन तो झालावाड़ को 5 टन ऑक्सीजन मिली है। ऑक्सीजन की उपलब्धता से मरीजों को राहत मिल सकेगी। धारीवाल कोटा के हालातों से सीएम अशोक गहलोत को पल-पल की अपडेट से रूबरू करवा रहे हैं।
Read More : अब सांसों की कालाबाजारी : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े ऑक्सीजन के सौदागर, 35 सिलेंडर जब्त
चुनौती का मुकाबला करने को सरकार तैयार : धारीवाल
मंत्री धारीवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने हालातों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। लेकिन, सरकार भी पूरी ताकत के साथ इस चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है। कोटा में अस्पतालो में बेडों की संख्या, दवाओं, और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव कर रही है। मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज मिले इसके लिए कई कमेटियों का गठन भी किया है। यह कमेटी अस्पतालों में बेडों की संख्या, दवाइयां, ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य संसाधनों की बढ़ोतरी करने का काम करेगी।
Read More : कोटा में हाहाकार : अस्पताल से लेकर शमशान तक फुल, सड़कों पर लापरवाहों की भीड़
जनअनुशासन पखवाड़े करें पालन
मंत्री धारीवाल ने शहरवासियों से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का जिम्मेदारी से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। बस, हमें गाइड लाइन की पूरी शिद्दत के साथ पालना करनी होगी। साथ ही जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करें। उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों के बारे में भी चिकित्सा अधिकारियों से फीडबैक लेकर सरकार द्वारा उनको दी जा रही दवाइयों के बारे में समीक्षा की। धारीवाल ने अधिकारियों को ओम आइसोलेट मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।