COVID-19 : सीएम के घर पहुंचा कोरोना, राजस्थान में 120 लोगों की उखड़ी सांसें
प्रदेश में बुधवार को 16613 तथा कोटा में मिले 687 नए पॉजिटिव

जयपुर. राजस्थान में कहर बरपाता कोरोना अब सीएम अशोक गहलोत के घर में पहुंच गया है। सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव हैं। इसकी जानकारी खुद गहलोत ने ट्वीट कर दी हैं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है। अब मैं भी आइसोलेशन में रहकर ही चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा। वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 120 लोगों की मौत हो गई। इसमें सबसे ज्यादा मौते सीएम के गृह जिले जोधपुर में हुई। यहां सर्वाधिक 33 व जयपुर में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, राज्य में 16613 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में 163372 एक्टिव केस
कोरोना राजस्थान में तांडव मचा रहा है। संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए सरकार द्वारा अब तब अपनाए गए सभी उपाए बेअसर साबित हुए। हालांकि संक्रमण दर स्थिर बनी हुई लेकिन मौत अब भी बेलगाम है। हालात यह है कि मौतों की बढ़ती रफ्तार से मुक्तिधाम वेटिंग पर हैं। संक्रमण के आंकड़े हर दिन भयावह होते जा रहे हैं। जयपुर के बाद सबसे बूरी स्थिति जोधपुर की बनी हुई है। यहां एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2200 के पार पहुंच गया है। वहीं, अलवर और उदयपुर भी 1000 पार चल रहे हैं।
Read More : प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि
किस जिले में कितने पॉजिटिव
जयपुर में 3014, जोधपुर में 2220, अलवर में 1123, उदयपुर में 1112, सीकर 810, अजमेर 790, कोटा 687, पाली 591, सवाईमाधोपुर 580, बीकानेर 544, भीलवाड़ा 535, धौलपुर 487, चित्तौडगढ़़ 364, डूंगरपुर 289, हनुमानगढ़ 289, जैसलमेर 267, राजसमंद 255, झालावाड़ 251, दौसा 242, झुंझुनूं 222, बारां 211, बांसवाड़ा 201, जालौर 185, नागौर 167, चूरू 150, करौली 145, बूंदी 145, टोंक 145, प्रतापगढ़ 141, बाड़मेर 139, श्रीगंगानगर 110, भरतपुर 101, सिरोही से 101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Read More : कोरोना कहर के बीच कोविन एप की भी टूटी सांसें, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही बंद हुई एप
इन 25 जिलों में मौत का तांडव
कोरोना से जोधपुर में 33, जयपुर में 32, उदयपुर 11, बीकानेर 7, अलवर 5, कोटा 4, सीकर 3, अजमेर 3, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 2, डूंगरपुर 2, सवाईमाधोपुर 2, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जालौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा, चूरू, बाड़मेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।