हौसले की डोज: लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, कुल 1.72 करोड़ लोग दे चुके कोरोना को मात

कोटा. देश में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दी है। कोरोना संक्रमण के नए मामलो की संख्या आए दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। बीते दिन देश में 4.12 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है, जो एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक नए मामले है। इस बीच कोरोना महामारी से हुई मौतों ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड़ ध्वस्त कर दिए है। बुधवार को देश में 3 हजार 980 मरीजों ने कोरोना महामारी की वजह से दम तोड़ा।

READ MORE: JEE Main May 2021 Postponed: कोरोना को देखते हुए लिया फैसला, बाद में होगी घोषित तारीखें

एक दिन में रिकॉर्ड 4.12 लाख नए मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 लाख 12 हजार 262 नए मामले दर्ज किए गए। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। इस दौरान देश में 3 लाख 29 हजार 113 मरीज इस बीमारी को हराकर कोरोनामुक्त हुए। जिन्हें मिलाकर देश में कुल 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग कोरोना महामारी से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस बीच देश में 3 हजार 980 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिस के साथ ही देश में अब तक कोरोना महामारी से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 30 हजार 168 हो चुका है।

सक्रिय मामले 35 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार बीते दिन में मिले 79 हजार 169 नए सक्रिय मामलो को मिलाकर देश में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 35 लाख को पार कर चुका है। देश में फिलहाल 35 लाख 66 हजार 398 सक्रिय मरीज है। इस के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़ कर 81.99 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.92 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्युदर 1.09 फीसदी हो गई है।

READ MORE: IPL 2021: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, कोरोना संकट के बीच आईपीएल हुआ सस्पेंड

16 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुका कोरोना का टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी में बताया कि अब तक देश में कुल 16 करोड़ 25 लाख 13 हजार 339 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिस में से 19 लाख 55 हजार 733 लोगों को बुधवार को कोरोना का टीका लगाया गया। साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुतबिक बुधवार को देश में 19 लाख 23 हजार 131 नमूनों की जांच की गई। जिसे मिलाकर अब तक देश में कुल 29 करोड़ 67 लाख 75 हजार 209 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!