लॉकडाउन में तस्करी : झालावाड़ पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा, 2 तस्करों को दबोचा
7 क्विंटल 90 किलोग्राम गांजा बरामद
झालावाड़. लॉकडाउन में पुलिस का सख्त पहरा होने के बावजूद तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। झालावाड़ पुलिस ने गीले नारियल की आड़ में गांजा भरकर ले जा रहे एक ट्रक जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 28 कट्टों में 7 क्विंटल 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिला स्पेशल टीम, सदर एवं डग थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बीरियाखेड़ी इलाके से इन तस्करों को पकड़ा है।
Read More : फोन की घंटी बजते ही बैठ जाता है सीएम का दिल, 13 महीनों से उड़ी रातों की नींद
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्दू ने बताया कि पुलिस ने जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है। जिसके तहत समीपवर्ती राज्यों से लगी जिले की सीमाओं पर निगरानी रखी जा रही है। कोरोना काल में हरे नारियल की विशेष मांग रहती है। जिसका फायदा उठाकर तस्कर इन सामग्री की आड़ में नशीले पदार्थ व हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
सोमवार देर रात जिला स्पेशल टीम को कुछ तस्करों के अवैध मादक पदार्थ ले जाने की सूचना मिली।
Read More : माहामारी में कालाबाजारी : 1200 का ऑक्सीजन रेगुलेटर 5000 में बेचा, ड्रग विभाग ने मुनाफाखोर को दबोचा
इस पर आईपीएस ऑफिसर अमित कुमार, सदर थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा, डग थाना प्रभारी बन्ना लाल, जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश राठौर की टीम गठित कर सुनेल मार्ग पर बिरियाखेड़ी तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान सामने से ट्रक आ रहा था। जिसे रोक चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में नारियल भरे हुए थे। नारियलों के नीचे कुछ प्लास्टिक के कट्टें नजर आए। जिन्हें खोलकर देखा तो बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक में से 28 कट्टें बरामद किए, जिसमें कुल 790 किलो गांजा बरामद किया।
Read More : कोरोना का कहरः कोविड-19 से 18 दिनों में एएमयू के 34 प्रोफेसरों की मौत!
इसके बाद पुलिस ने जुल्मी रोड रामगंजमंडी निवासी जाकिर अब्बासी व भटवाड़ा मोहल्ला निवासी किशन सिंह सौंधिया को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सिद्दू ने बताया कि बरामद गांजे का अन्तरारष्ट्रीय मूल्य करीब 1 करोड़ रुपए है। ट्रक में इन तस्करों के पास मिली बिल्टी में यह माल आंध्रप्रदेश से अजमेर ले जाना अंकित हुआ है। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में इन तस्करों ने यह मादक पदार्थ उड़ीसा से लाना बताया है। तस्करी नेटवर्क के खुलासे के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।